सबसे पहले जीवन में अच्छा इंसान बनना जरूरी : संजय भुटानी

सबसे पहले जीवन में अच्छा इंसान बनना जरूरी : संजय भुटानी

हांसी के हैप्पी पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में आई.पी.एस. बने ललित कुमार भी रहे मौजूद

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

सबसे पहले जीवन में अच्छा इंसान बनना जरूरी है, आज के बदलते परिवेश में सबसे पहली आवश्यकता इंसानियत की है। अगर हम अच्छे इंसान बन जाते हैं तो जीवन में बाकी सभी ज़रूरी चीजें अपने आप मिल जाती हैं। यह बात वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के नॉर्थ इंडिया सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय भुटानी ने आज यहां इंदिरा कॉलोनी में स्थित हैप्पी पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।

इस अवसर पर हाल ही में सिविल सर्विसेज परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले गांव सैनीपुरा के ललित कुमार भी अपने पिता बुधराम के साथ विशेष रूप से मौजूद थे। स्कूल डायरेक्टर विजेंद्र वर्मा व प्रिंसीपल सुरेंद्र बेरवाल ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रीत कुमार व राजेंद्र कुमार भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे।
इस मौके पर संजय भुटानी ने कहा कि हम सभी एक ही परमपिता परमात्मा की संतान हैं और जो भी दायित्व हमें मिला है, उसी को अच्छे ढंग से पूरा करें। यही कर्म और यही धर्म है। भुटानी ने बच्चों को समझाया कि सोशल मीडिया के इस युग में मानसिक हमले से भी अपने आप को बचाकर रखना है।

आईपीएस नियुक्त होने वाले ललित कुमार ने इस मौके पर बच्चों द्वारा करियर को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए और उन्हें समझाया कि पढ़ाई के लिए घंटे निश्चित करने की बजाय जितनी भी देर पढ़ें, एकाग्रता से पढ़ें।उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए धैर्य की भी अति आवश्यकता है। जब बच्चों ने सवाल किया कि सिविल सर्विसेज परीक्षा काफी कठिन होती है तो उन्होंने कहा कि जब मैं बन गया हूं तो आप भी अवश्य बन सकते हैं।

इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले टीचर्स सहित स्टाफ सदस्यों को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। डायरेक्टर विजेंद्र वर्मा ने इस मौके पर अतिथियों का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबंधन का उद्देश्य हर फील्ड में अच्छे विद्यार्थी तैयार करना है और इसी उद्देश्य को लेकर ही प्रबंधन द्वारा यह स्कूल चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम जिस उद्देश्य को लेकर चले हैं उससे हटने वाले नहीं हैं, चाहे परिस्थितियां कैसी भी रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!