वंदे भारत स्लीपर की मिली पहली रैक,जल्द होगा स्पीड ट्रायल,बरेली-मुंबई के बीच संचालन तय
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
उत्तर रेलवे को वंदे भारत स्लीपर की 16 कोच की पहली रैक मिल गई है।रैक मिलने के बाद अब ट्रेन के संचालन की कवायद जल्द शुरू हो जाएगी।जल्द स्पीड ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है।पहली वंदे भारत स्लीपर का संचालन बरेली-मुंबई के बीच तय माना जा रहा है।एक साल पहले ही इसके लिए रूट तय किया जा चुका है।
सप्ताह में एक-एक दिन अप-डाउन संचालित की जाने वाली 14314-13 बरेली-लोकमान्य तिलक-बरेली एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव लगातार बना हुआ है। लोकमान्य तिलक का संचालन 29 साल पहले शुरू हुआ था।मुरादाबाद में वॉशिंग लाइन न होने से अप-डाउन सप्ताह में एक-एक दिन वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का संचालन बरेली से करने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के संचालन के लिए बरेली-चंदौसी-अलीगढ़-आगरा-ग्वालियर-झांसी-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-मनमाड-मुंबई रूट पहले ही तय किया जा चुका है।
वंदे भारत स्लीपर में एसी 3-टियर, एसी 2-टियर, और एसी फर्स्ट क्लास कोचों में 823 यात्रियों के लिए यात्रा की सुविधा होगी।एक रूट निर्धारित हो चुका है और दूसरे पर विचार चल रहा है।वंदे भारत स्लीपर का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को आरामदायक यात्रा मिलेगी और कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी भी कम होगी।
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बरेली से प्रत्येक शनिवार को चलती है। 19 फरवरी को इस ट्रेन में बरेली से 687 टिकट बुक हुए थे। इसके अलावा अलीगढ़ से 193, आगरा से 26, ग्वालियर से 28, झांसी से 17 और भोपाल से 19 यात्रियों ने टिकट बुक कराए। 26 फरवरी के भी बरेली से 639, अलीगढ़ से 168, आगरा से 11, ग्वालियर से 21, झांसी से 12 और भोपाल से मुंबई के लिए 13 टिकट बुक हुए। दो महीने तक इस ट्रेन में कन्फर्म टिकट मुश्किल है।
यह भी पढ़े
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गोपालगंज विजयी
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गोपालगंज विजयी
आतंकी कई घंटे पैदल चलकर बैसरन घाटी पहुंचे थे- एनआईए
विधुत कार्य के लिए रखें लाखों रूपए के पोल तार चोरी , प्राथमिकी दर्ज
विधुत कार्य के लिए रखें लाखों रूपए के पोल तार चोरी , प्राथमिकी दर्ज