डायट सोनपुर में शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण समपन्न
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर सारण मे चल रहे पांच दिवसीय शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण समपन्न हो गया।
जिले के छपरा सदर, सोनपुर, गरखा, एकमा,अमनौर, जलालपुर के कुल 137 शिक्षक शिक्षिकाओं ने आवासीय प्रशिक्षण में भाग लेकर नई तकनीक एवं खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पढाने की जानकारी ली।
डायट प्रचार्य अभय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में व्याख्याता के रूप में विजयश्री, विकास वर्धन, सीमा कुमारी, अंजू कुमारी, स्वीटी कुमारी, वंदना कुमारी, डाक्टर रिजवाना प्रवीण,शिखा कुमारी,अजीत कुमार ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे शिक्षकों को सरकार एवं विभाग की नई सोच को बच्चों के बीच खुशनुमा महौल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विदयालयी स्तर पर उतारकर समझाने पर बल दिया। शाररिक शिक्षिका पुतुल कुमारी ने शुबह योगा एवं व्ययाम के माध्यम से शरीर को स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने की शिक्षा प्रदान किया।
डायट के प्रशासनिक सलाहकार लोकेश कुमार पाठक ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मोनिटरिंग राज्य शिक्षा शोध संस्थान पटना से हो रहा है जो सी सी टी वी कैमरे के देखरेख में हो रहा है।
आवासीय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों का तीन टाइम फेस कैमरे से उपस्थिति बनाया जा रहा है।
सेंटर पर शुबह का व्ययाम, नास्ता, भोजन एवं रहने की वयवस्था भी अच्छी रही। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से राकेश कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह,शशिकांत कुमार, सौरभ कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार सिंह,अनिल दिवेदी, रीना कुमारी, सरिता कुमारी,पींकी कुमारी शामिल रहे।
यह भी पढ़े
गंगा में कूदीं दो बहनें,एक की मौत,दूसरी को गोद में उठाकर अस्पताल दौड़े दरोगा,पेश की मानवता की मिसाल
इस बार होगा अंतिम निर्णय-पीएम मोदी
क्यों नहीं थम रही मणिपुर हिंसा?
पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
एक रहेंगे सेफ रहेंगे से आगे बढ़कर कौन जात हो?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीस वर्ष की उपलब्धियों का प्रतिवेदन जारी किया