फिरोज के साथ हुई मारपीट मामले पांच पुलिसकर्मी निलंबित

फिरोज के साथ हुई मारपीट मामले पांच पुलिसकर्मी निलंबित

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क*

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

मधुबनी जिला के बेनीपट्टी   थाना क्षेत्र में पिछले 30 जनवरी को वाहन चेकिंग के दौरान कटैया निवासी मो. फिरोज के साथ मारपीट मामले में पांच पुलिस कर्मी निलबिंत किया गये हैं. वहीं प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष को जिला पुलिस कार्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया है. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता कर दी.

एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर मो. फिरोज के साथ मारपीट संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रश्मि की जांच रिर्पोट में सअनि मुकेश कुमार, हवलदार रंजीत, सिपाही विक्रम कुमार, चौकीदार सुरेश पासवान एवं चौकीदार सुरदीप मंडल की लापरवाही सामने आने के बाद सभी को निलंबित कर पुलिस केंद्र मधुबनी में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. वही प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौरव गुप्ता को जिला स्थित पुलिस कार्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया है.

—- वाहन चेकिंग के दौरान भागने के क्रम में फिरोज हुआ था जख्मी एसपी ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन के तरह वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान मो. फिरोज को वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने रोका, लेकिन पुलिस दल को देखते ही वह भागने लगा. इसी क्रम में मो. फिरोज बाइक से गिर गया और थोड़ा जख्मी हो गया. पुलिस बल ने उसे पकड़ कर थाना पर लाया. लेकिन थाना पर लाने के बाद पुलिस पदाधिकारी ने गंभीरता से नहीं लिया.

पुलिस ने फिरोज का न तो मेडिकल कराया और न ही उसके परिजन को ही जानकारी दी. जो कानूनी रूप से बहुत बड़ी चूक व लापरवाही है. इसी लापरवाही के कारण थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया था फिरोज एसपी ने कहा कि मो. फिरोज कार्यालय आकर मामले की जानकारी दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रश्मि को जांच करने को निर्देश दिया.

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से यह बात सामने आयी कि मो. फिरोज सामान्य स्थिति में थाना परिसर में आया था और सामान्य स्थिति में बाथरूम गया. वह पीआर बाउंड भरने के समय भी सामान्य था. पुलिस ने थाने पर फिरोज के साथ मारपीट नहीं किया था. लेकिन जांच रिपोर्ट में पुलिस पदाधिकारी की कानूनी लापरवाही सामने आयी है. वहीं प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ मुख्यालय रश्मि उपस्थित रही.

यह भी पढ़े

अपनी भाषा-भूषा-भावादि के प्रति आग्रह रखें हिन्दू – परमाराध्य शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः जी महाराज

विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई।

पत्रकार का धर्म है समाज से संबद्ध होना- डॉ.अशोक प्रियंवद

कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ श्री बालमुकुंद महायज्ञ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!