गोपालगंज के लाल पंजाब में लहराया झंडा, आप की टिकट पर  विजय प्रताप कुँवर अमृतसर उतरी के बने विधायक 

गोपालगंज के लाल पंजाब में लहराया झंडा, आप की टिकट पर  विजय प्रताप कुँवर अमृतसर उतरी के बने विधायक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बिहार के गोपालगंज जिले  के सिधवलिया प्रखंड करसघाट गांव के लाल ने अपना झंडा पंजाब में लहराया है। करसघाट गांव निवासी विजय प्रताप कुँवर  ने अमृतसर उत्तरी के आम आदमी पार्टी के विधायक बने है। इसको लेकर  करसघाट गाँव मे व जश्न का माहौल है।

उनके पैतृक घर पर आने जाने वालों का तांता लगा है। गाँव वालों का कहना है कि विजय प्रताप बचपन से ही मृदुभाषी, ईमानदारी, एवं पढ़ाई लिखाई में काफी मेंहनती हैं। जिसका परिणाम है कि करसघाट से अपनी पढ़ाई शुरू कर इस मुकाम तक पहुँचे है।

बताते चले कि सिधवलिया प्रखण्ड के करसघाट गाँव के स्व रामनाथ कुँवर के ज्येष्ठ पुत्र विजय प्रताप कुँवर अपनी पढ़ाई करसघाट में शुरू की। उन्होंने झझवा से मिडिल व शाहपुर से उच्च शिक्षा प्राप्त किये।  तब उन्होंने पटना साइन्स कॉलेज से इंटर व पटना यूनिवर्सिटी से बी ए व एम ए किया।

उन्होंने पटना में ही रहकर 2001 में आई पी एस उतीर्ण हुए और उन्होंने पंजाब कैडर मिला। उन्होंने ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ पंजाब में ही एस पी,एस एस पी तथा डी आई जी का सफर तय किया।

अमृतसर में उन्हें पुनः प्रोन्नति मिली और वे 2021 में आई जी बन गए । उसी अंतराल में उनकी ईमानदारी और कर्मठता की राहों में ही कुछ ऐसी परिघटना घटी कि उन्होंने ने यह ठान लिया कि किसी संवैधानिक पद पर रहकर भी समाज एवं राजनीति के अवगुणों को सुधारा जा सकता है।

उन्होंने अप्रैल 2021 में अपने पद से त्याग पत्र दे दिया। उनकी इस साफ सुथरी छवि के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी आप पार्टी का ईमानदार सदस्य बनाया   और पंजाब के 2022 के चुनाव में 28015 मतों से विजय हासिल हुई। आप के भारी सीट आने पर लोगों का कहना है कि आप की सरकार बनने पर सरकार में उन्हें गृह मंत्रालय सौंपने की उम्मीद है।

विजय प्रताप कुँवर के पिता स्वर्गीय रामनाथ कुँवर एक अच्छे किसान थे ,उनके छोटे भाई स्वर्गीय रामेश्वर कुँवर, उनके बड़े पुत्र मुन्ना कुँवर,उनकी पत्नी उमरावती कुँवर पंचायत के प्रतिनिधित्व करते आए है। अभी मुन्ना कुँवर करसघाट में वर्तमान मुखिया हैं।

विजय प्रताप के छोटे भाई रामबाबू कुंवर दवा व्यवसायी तथा उससे छोटे बृजकिशोर कुंवर हैदराबाद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एडिटर है।

ग्रामीण मनोज यादव,अनिल दास, सुदर्शन प्रसाद विजय साह, धर्मेंद्र पांडेय सहित सैंकड़ों लोगों का कहना है कि विजय प्रताप बचपन से ही मृदुभाषी, कर्मठ,ईमानदारी सच्चाई की राह पर चलने वाले हैं। जिनसे हम काफी प्रेणना मिलती है कि ईमानदारी , सच्चाई आदि की राह पर कोई भी मनुष्य ऊँचे शिखर पर चढ़ सकता है, उसे विजय प्राप्त हो सकती है।

विजय प्रताप के चचेरे भाई व मुखिया मुन्ना कुँवर बताते हैं कि उनको गाँव एवं घर से बड़ा लगाव रहता है। वे हमेशा शादी व्याह, उत्सव एवं पर्व त्योहारों में आ ही जाते हैं। और गाँव वालों से जरूर मिलते है। वे बताते हैं कि भैया (विजय) को पहले राजनीति में रुचि नही थी परंतु कुछ हालात के कारण वे राजनीति से जुड़े और संवैधानिक पद पर चयनित हुए।

यह भी पढ़े

 मुंदीपुर के ग्रामीणों  ने सड़क के मेंटेनेंस कार्य बंद कर जल निकासी के लिए साइफन लगाने की किया मांग 

सेवानिवृत शिक्षक से अपराधियों ने लुटा 50 हजार रुपया

यूपी विधानसभा चुनाव में टूटे हैं कई मिथक-दिलीप सिंह 

चुनाव का राष्ट्र’शास्त्र’……

Leave a Reply

error: Content is protected !!