स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से हुआ झंडोत्तोलन।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिवान जिला सहित दारौंदा प्रखण्ड के सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों में देशभक्ति और उल्लास के माहौल में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल विभिन्न विद्यालयों में प्रभात फेरी से हुई। बच्चे व शिक्षक सफेद वेशभूषा में तिरंगे झंडे और देशभक्ति के नारों के साथ गलियों और सड़कों पर निकले।
प्रभात फेरी में बच्चों ने ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
कई विद्यालयों ने प्रभात फेरी के साथ आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत कीं, जिनमें स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों के बलिदान और राष्ट्रीय एकता के संदेश को दर्शाया गया।
झंडोत्तोलन के पश्चात विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया। मंच पर प्रस्तुत ‘झांसी की रानी’, ‘महात्मा गांधी’ और ‘भगत सिंह’ की झलकियां दर्शकों के बीच उत्साह का केंद्र बनीं।
दारौंदा प्रखण्ड के सरकारी कार्यालयों में भी अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और विकास की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में ग्रामीणों और अभिभावकों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें आज़ादी के लिए हुए संघर्ष की याद दिलाता है और देश के विकास में अपना योगदान देने की प्रेरणा देता है। बच्चों के जोश और रंगारंग कार्यक्रमों ने स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व को और भी खास बना दिया।