दुर्गा पूजा को लेकर ईशुआपुर थानान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च
पुलिस निरीक्षक, मशरख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ईशुआपुर
थानाध्यक्ष इशुआपुर सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल रहे मौजूद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन, सारण द्वारा जिले में शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज इसुआपुर थाना क्षेत्र सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।
इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक, मशरख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ईशुआपुर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, दंगा नियंत्रण बल एवं क्यूआरटी टीम मौजूद थीं। इस दौरान आमजनों से शांति, भाईचारा एवं प्रशासन को सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।
सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी, सीसीटीवी मॉनिटरिंगकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा शरारती तत्वों को यह संदेश देना था कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क एवं सक्षम है।
सारण पुलिस की ओर से पुनः सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे किसी भी अफवाह से बचें, असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने अथवा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।
दुर्गा पूजा, दिपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण पुलिस द्वारा आगामी दुर्गा पूजा, दिपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन
आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से आज सारण पुलिस द्वारा पुलिस केन्द्र, सारण में विशेष प्रशिक्षण एवं दंगा-निरोधी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह पूर्वाभ्यास कार्यक्रम वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विधि-व्यवस्था संधारण संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। दंगा नियंत्रण बल को दंगा जैसी विषम परिस्थितियों से निपटने एवं भीड़ को नियंत्रित करने हेतु मॉक ड्रिल द्वारा आवश्यक कवायत एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
* सारण पुलिस आगामी सभी पर्व-त्यौहारों पर जिलेवासियों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः तैयार है।
यह भी पढ़े
एशिया कप 2025 जीतकर कोच गौतम गंभीर ने रचा इतिहास
एशिया कप 2025 को तनातनी के लिए याद किया जाएगा
हमारे देश का नेता खुद फ्रंट फुट पर खेलता है- सूर्यकुमार यादव
फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद ऑपरेशन सिंदूर फिर से चर्चा में है