बाढ़ पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार:गैराज से लूटी गई CNG ऑटो बरामद
हथियार के बल पर दिया था वारदात को अंजाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बाढ़ पुलिस ने CNG ऑटो लूटकांड का खुलासा कर दिया है। वारदात में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हथियार के बल पर मरांची गांव के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को तीन लोगों ने सरमेरा बस स्टैंड से हाथीदह जाने के लिए ऑटो किराए पर लिया था। रास्ते में एक और युवक को बिठा लिया।
मोकामा न्यू फोरलेन पर चालक को गाड़ी रोकने कहा। इस बीच पिस्टल दिखाकर ऑटो, मोबाइल और कैश लूटकर सभी फरार हो गए। चोरी की गाड़ी खरीदने वाला गिरफ्तार मामले की जांच के लिए मोकामा थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
जांच के दौरान मोकामा-बेगूसराय जीरो माइल स्थित एक गैराज से ऑटो बरामद हुआ। मौके से गाड़ी खरीदने वाले गुलशन कुमार और अविनाश कुमार उर्फ रामयस को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर लूट में शामिल कन्हैया कुमार, अखिलेश कुमार, रुपेश कुमार और गुलशन शर्मा की गिरफ्तारी हुई।
यह भी पढ़े
तिलक समारोह में ‘नाच’ देख रहा था युवक, जैसे ही स्टेज पर पहुंचा अपराधियों ने मारी गोली
चन्दौली सुपर किंग्स क्रिकेट टूर्नामेंट में कटवार विजयी
ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर का 11वां वर्षगांठ एवं सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया
सिधवलिया की खबरें :घरेलू विवाद में महिला के साथ किया मारपीट
ब्लू स्काई द स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर बच्चों ने लोगों को किया जागरूक