रघुनाथपुर में 28 वर्षों से शिल्पकार विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करता है “गुप्ता वर्क शॉप”
19 सितम्बर दिन शुक्रवार को पूरे धूमधाम से होगा प्रतिमा विसर्जन
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की एकमात्र प्रतिमा रखकर बीते 28 वर्षों से एक गैर विश्वकर्मा समाज के “गुप्ता वर्क शॉप” के संचालक विंदा प्रसाद गुप्ता पूरे श्रद्धा मन से पूजा अर्चना करते आ रहा है।आज विश्वकर्मा पूजा के दिन स्थापित प्रतिमा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। पूजा के बाद आरती हुई फिर प्रसाद बांटा गया।
गुप्ता वर्क शॉप के संचालक विंदा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 19 सितम्बर दिन शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन पूरे धूमधाम से किया जाएगा।
पट खुलने के मौके पर मौजूद पंडित प्रदीप तिवारी ने बताया कि ब्रह्मा जी के पुत्र विश्वकर्मा जी निर्माण और तकनीकी कला के देवता माने जाते हैं. भगवान विश्वकर्मा को मानने वाले लोग उन्हें दुनिया का पहला इंजिनियर मानते हैं.
ऐसी धार्मिक मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही द्वारका नगरी, इंद्रलोक, पांडवों का इंद्रप्रस्थ, भगवान शिव का त्रिशूल, भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र, रावण की स्वर्ण लंका, रावण के लिए पुष्पक विमान और कई रथ व महल बनाए. इसलिए इस दिन लोग अपने कार्यस्थल और औजारों को पवित्र करके भगवान विश्वकर्मा से तरक्की, सफलता और सुरक्षा की कामना करते हैं. मान्यता है कि इस दिन वाहन, मशीनों और औजारों की विधिवत पूजा करने से कारोबार में प्रगति मिलती है.
यह भी पढ़े
बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए-तेजस्वी यादव
निगरानी की बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मचा हड़कंप
पीएम मोदी ने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए जताया आभार
ईवीएम पर होगा उम्मीदवारों का रंगीन फोटो- चुनाव आयोग