Headlines

सफलता के लिए छात्रों में कठिन परिश्रम आत्मविश्वास सही रणनीति सही मार्गदर्शन होना जरूरी है-गणितज्ञ डॉ केसी सिन्हा

सफलता के लिए छात्रों में कठिन परिश्रम आत्मविश्वास सही रणनीति सही मार्गदर्शन होना जरूरी है-गणितज्ञ डॉ केसी सिन्हा

गणितज्ञ के सी सिन्हा सर ने संस्थान के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र मेडल देकर किया सम्मानित

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

अपने देश को पुनः विश्व गुरु बनाना है तो शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनना होगा

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)

लोग कहते हैं बिहार में खनिज संपदा नहीं है लेकिन बिहार में प्रतिभा का भंडार है जहां भी जाते हैं अपनी प्रतिभा कर्मठता से सफलता का परचम लहराते हैं।उक्त बातें महान गणितज्ञ डॉ केसी सिन्हा नेअमनौर के कांसेप्ट पॉइंट कोचिंग संस्थान परिसर में आयोजित शैक्षिक जागरूकता समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा किसी व्यक्ति की सफलता उसकी ऊंचाई से नहीं उसके प्रथम प्रयास से करनी चाहिए,संस्थान के निदेशक डॉ मिथलेश कुमार गुप्ता का प्रसंसा करते हुए कहा यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है इस स्थान में 2012 में पहली बार आया था।

उन्होंने कहा कभी हमारा देश विश्व गुरु था इसलिए विश्व गुरु था क्योंकि हमारे यहां नालंदा विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालय हुआ करता था जिसमें देश-विदेश के तेजस्वी छात्र पढ़ने आते थे विश्व स्तर का यह महाविद्यालय था ऐसा विद्यालय पूरी दुनिया में नहीं था इसमें 10000 विद्यार्थी उसे समय अध्ययन करते थे करते थे ज्यादा विद्यार्थी विदेश से के हुआ करते थे।उस समय जब आवागमन का साधन नही था।

उन्होंने कहा अगर अपने देश को पुनः विश्व गुरु बनाना है तो शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनना होगा नॉलेज का युग है जिसके पास नॉलेज होगा वही आगे बढ़ेगा । बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह ललक को देखकर लगता है आने वाले समय निश्चित रूप से बदलेगा हमारे यहां के बच्चे कर्मठ प्रतिभावान होते हैं लोग कहते हैं बिहार में खनिज संपदा नहीं है लेकिन बिहार में प्रतिभा का भंडार है जहां भी जाते हैं अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हैं।

उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि बच्चों को पूरी सम्पर्णता के साथ पढ़ाये ।उन्होंने कहा शिक्षक सम्माननीय होते हैं।उन्होंने कहा जब राष्ट्रपति अब्दुल कलाम राष्ट्रपति पद से हटे तो लोगों ने पूछा अब आप क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि अब मैं पुनः शिक्षक बन जाएंगे शिक्षक देश का निर्माण करता है आगे ले जाता है। उन्होंने कहा बच्चों को सही मार्गदर्शन मिल जाए तो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं सफलता के लिए छात्रों में कठिन परिश्रम आत्मविश्वास सही रणनीति सही मार्गदर्शन जरूरी है।

उन्होंने कहा सबसे अच्छे मार्गदर्शक बच्चों के लिए शिक्षक होते हैं जो आपकी कमियों और खूबियों को अच्छी तरह से जानते हैं आपके कमियों को कैसे दूर किया जाए और खूबियों को कैसे तराशा जाए सही मार्गदर्शन के लिए सही शिक्षक का चुनाव निश्चित रूप से करने की बात कही। कभी-कभी असफलता भी सफलता का मार्ग बनता है इसलिए आत्मविश्वास खोना नहीं चाहिए जिस क्षेत्र में आपका रुचि हो उसी क्षेत्र में जाना चाहिए अभिभावक से भी आग्रह है कि बच्चों को रुचि के अनुसार उनके क्षेत्र का चयन करे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।

अतिथियों के सम्मान में छात्राएं स्वागत गीत प्रस्तुत की वही संस्थान के निदेशक डॉ मिथलेश ने उनके सम्मान में अभिनन्दन पत्र पढ़कर अंगवस्त्र फूल माला सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मिथलेश गुप्ता मंच संचालन शंकर नाथ चतुर्वेदी ने किया।इनके आगमन पर छात्र छात्राओं ने फूलों की वर्षा से स्वागत किया।

गणितज्ञ के सी सिन्हा सर ने संस्थान के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र मेडल देकर किया सम्मानित

कांसेप्ट पॉइंट कोचिंग संस्थान में गणित व भौतिकी विषयो की टेस्ट परीक्षा आयोजित हुई थी।जिसमे बढ़िया अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को डॉ के सी सिन्हा ने मेडल प्रशस्तिपत्र देकर समानित किया।उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।सम्मानित होने वालों में नंदनी तिवारी यशवींन परवीन काजल कुमारी रेहाना खातून रक्षा पटेल अंजली कुशवाहा अलका कुमारी छोटी पटेल खुशी प्रजापति तन्नू कुमारी मो मुहकविन अभिषेक कुमार अंकित कुमार सिंह प्रिंष कुमार सिंह बिकाश पंडित प्रणव कुमार अमन यादव रौशन यादव युवराज निखिल मुख्यरूप से शामिल है।इस मौके पर दीपक कुमार सिंह पंकज मिश्रा समेत सैकड़ो छात्र शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!