मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त
राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर विदेशी इलाइची की खेप पकड़ी गई है।इस खेप को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में लोड करके दिल्ली भेजी जा रही थी। लेकिन रेल पुलिस और कस्टम की ज्वाइंट करवाई में तश्करी करके ले जाई जा रही इस खेप को बरामद कर लिया गया है।जब्त विदेशी इलायची की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 24 लाख रुपए आंकी जा रही है। इसको असम के दीमापुर से बुक किया गया था और दिल्ली में एक सप्लाई के नाम से बुक करके भेजी जा रही थी। इस मामले में रेल पुलिस अग्रतर करवाई में जुटी हुई है।
दरअसल रेल पुलिस द्वारा इलीगल तरीके से विदेशी सामग्री की ट्रेनों से सप्लाई और तश्करी करने वाले के खिलाफ में एक ऑपरेशन सतर्क चलाई जा रही है।इसी दौरान में एक गुप्त सूचना रेल पुलिस को कस्टम विभाग की टीम के द्वारा दिया गया की विदेशी इलायची की खेप को राजधानी एक्सप्रेस में लोड करके इसे दिल्ली भेजी जा रही है।
जिसके बाद जब ट्रेन मुजफ्फरपुर में पहुंची तो कस्टम विभाग की टीम और रेल पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल शुरु किया है। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में लोड दिमापुर से नई दिल्ली के लिए बामजक फोम कॉलोनी दीमापुर के द्वारा श्री नव गंगा ट्रेडिंग कंपनी आशीष मार्केट नई दिल्ली के लिए बुक किया गया था जिसमें कुल 40 बोरा विदेशी इलायची पाया गया था जिसे ट्रेन से उतार कर जांच किया गया तो कुल 40 पैकेजों में 2000 किलो विदेशी इलायची पाया गया है।
जिसके बाद आगे की करवाई में जुटी हुई है।पूरे मामले में एसपी रेल मुजफ्फरपुर बीना कुमारी ने बताया कि कस्टम विभाग की टीम के द्वारा सूचना पर रेल पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी इलाइची की खेप को जब्त किया है। यह असम के दीमापुर से दिल्ली के लिए भेजा जा रहा है।
इस मामले में रेल थाना मुजफ्फरपुर में मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है। विदेशी इलाइची की खेप को कस्टम विभाग ने जब्त की है आगे की करवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
कलुआही में गैस एजेंसी लूट कांड का एक आरोपी गिरफ्तार
बेतिया में इंटरस्टेट 7 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार :3 लाख कैश बरामद
औरतों को जीविका दीदी समूह से जुड़ना अनिवार्य है-बिहार सरकार
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण आंदोलन पर जताई चिंता है,क्यों?
मुख्य सचिव से मिले पुष्कर, पहले दिन ही शिक्षकों की समस्या रखी