भाजपा के पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा जनसुराज का थामा दामन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर विधान सभा के लोकप्रिय पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा सोमवार को सैकड़ो समर्थकों के साथ पटना जाकर जन सुराज पार्टी में शामिल हो गये।जनसुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने स्वयं पार्टी के प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराया।जनसुराज पार्टी में इनके शामिल होने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जनसुराज से जुड़कर टिकट की आश लागये उन नेताओं के लिए यह मनहूस खबर है। इनके जुड़ने से जनसुराज कार्यकर्ताओ में हर्ष का माहौल है।इनका कहना है कि बाबा के पार्टी में शामिल होने से जिला स्तर पर मजबूत होगी।ये जमीन से जुड़े साफ छबि के धार्मिक व्यक्ति है। इन्होंने अपना सम्पूर्ण अंग दान कर चुके है।
पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा 2015 के विधान सभा चुनाव में अमनौर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। विधायक बनने पर इन्होंने जनता से जमीन स्तर पर जुड़ा। क्षेत्र के विकास का कार्य किया।पुल पुलिया सड़क चबूतरा घाट का निर्माण करवाया। हजारों लोगों के आँख बनवाया।
लोगों के मरने के बाद कन्धे तक देने पहुँच जाते थे।लड़कियों के शादी में सबको मदद करते थे स्वयम पहुँचकर आशीर्वाद देते थे।पार्टी के कार्य संगठन की मजबूती पर पूरा बल दिया। जिससे क्षेत्र ही नही इनका जिला स्तर पर काफी लोकप्रियता बढ़ गई।
2020 में चुनाव के दौरान ऐन मौके पर इनका टिकट पार्टी द्वारा काट प्रतिद्वन्दी पूर्व विधायक को दे दिया गया।अचानक टिकट कटने से आहत होकर अन्न त्याग दिया। पार्टी से बागी होकर जनता कार्यकर्ताओ के कहने पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा पर पराजित होना पड़ा। जिससे और आहत हो गए कुछ दिनों के लिए इन्होंने मौन धारण कर लिया।
टिकट काटने के पीछे इन्होंने स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ का हाथ होने की बात कही। इन्होंने इनके बिरुद्ध लोक सभा का भी चुनाव लड़ा जिसमे इनकी जमानत जप्त हो गई।
यह भी पढ़े
अमनौर पुलिस ने महज पांच घण्टों के अंदर चोरी गई मोटरसाइकिल किया बरामद
DGP: बिहार के सभी जिलों में गठित होगा फास्ट ट्रैक कोर्ट
बर्थडे पार्टी में शराब और शबाब का जश्न मनाया जा रहा था, तभी पुलिस की हो गई एंट्री
एसडीएम न्यायिक पिंडरा का हुआ तबादला, एसडीएम हटेगी कब ?
पटना से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का होगा संचालन, 20 जून को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे