बिहार के औरंगाबाद में पूर्व मुखिया की  पीट-पीटकर हत्‍या

बिहार के औरंगाबाद में पूर्व मुखिया की  पीट-पीटकर हत्‍या

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के औरंगाबाद में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव में पूर्व मुखिया की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बभनडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिन्हा का शव पुलिस ने बरामद किया है. शरीर पर पिटाई के निशान साफ नजर आ रहे हैं. बता दें कि शहीद जगतपति कुमार के गांव के रहने वाले अजीत कुमार सिन्हा बभनडीहा पंचायत से मुखिया रह चुके थे.

 

औरंगाबाद में पूर्व मुखिया की हत्या : प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया को बंधक बनाकर और हाथ-पांव बांधकर उन पर हमला किया गया. यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने इस मामले में मदन शर्मा नाम के ग्रामीण सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के पीछे स्पष्ट कारण क्या है यह पुलिस बताने से परहेज कर रही है. घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल घायल व्यक्ति को लेकर हॉस्पिटल पहुंची थी जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अम्बरीष राहुल ने एसआईटी का गठन किया है.

 

जिसका नेतृत्व दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज कर रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.”-कुमार ऋषि राज, एसडीपीओ, दाउदनगर मदन शर्मा के घर से मिला शव : वैसे जिस घर से पुलिस ने शव बरामद किया है वह घर मदन शर्मा नामक व्यक्ति की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का कारण बताया जा रहा है. इधर घटना के बाद खरांटी गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है.

 

आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की वहां भीड़ लग गई. कुछ लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

 

मृतक की पत्नी ने क्या आरोप लगाया ? : वहीं घटना के सम्बंध में मृतक की पत्नी सुनीता कुमारी ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ घर में सोए हुए थे. सुबह में दवा लेने के लिए दूसरे मकान से पहले मकान पर जा रहे थे इसी बीच मदन शर्मा और उनके अन्य परिजनों ने पकड़ कर बांध दिया. इसके बाद उनकी बेरहमी से पिटाई की गई. जिससे उनकी मौत हो गई है.

 

यह भी पढ़े

हथियार दिखाकर ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

बिहार में चिकित्सक की  गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- मांगी जा रही थी रंगदारी 

पेंटिंग प्रतियोगिता में दारौंदा की छात्रा अमृता को मिला राज्य स्तरीय सम्मान।

सिसवन की खबरें : श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

सारण में तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों का किया भ्रमण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!