देश की रक्षा में शहीद हुए बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र सिंह ने दी श्रद्धांजलि

देश की रक्षा में शहीद हुए बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र सिंह ने दी श्रद्धांजलि

शहादत को बताया राष्ट्र का गर्व, परिवार से मिलकर जताई संवेदना

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, एकमा/छपरा  (बिहार):


जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनाती के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सारण जिले के गड़खा प्रखंड के जलाल बसंत पंचायत के नारायणपुर स्थित पैतृक गांव पहुंचने पर सोमवार को अंतिम विदाई दी गई। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरीय नेता डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने उनके पैतृक गांव पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि यह केवल एक सैनिक की शहादत नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए गर्व व पीड़ा का क्षण है। उनका बलिदान भारतीय सैन्य परंपरा के गौरवशाली इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मोहम्मद इम्तियाज ने जिस साहस, कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया है। वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

उन्होंने कहा कि आज जब देश विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है, तब हमारे सैनिक सीमाओं पर तैनात रहकर स्वतंत्रता व शांति की रक्षा कर रहे हैं। शहीद इम्तियाज की वीरगति यह याद दिलाती है कि हमारी आजादी उनके बलिदानों की नींव पर टिकी हुई है।

डॉ. सिंह ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया व सरकार एवं समाज से उनके परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीय नागरिक अपने इस वीर रक्षक के बलिदान के प्रति सदा कृतज्ञ रहेंगे। इसकी जानकारी एनडीए नेता अशोक कुमार सिंह ने दी है।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  बुद्ध पूर्णिमा पर बाबा महेन्द्र नाथ मंदिर  में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा आदेश, पटाखों और डीजे पर बैन

RSC स्कूल के संस्थापक की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

प्रत्येक वर्ष11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है

भारत पूरे विश्व में अलग एवं विशेष राष्ट्र है, शिक्षा भी वेदों से मिलती है : आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!