
पूर्व विधायक ब्यास सिंह ने किया जनसंपर्क, जनता से मांगा समर्थन।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने शनिवार को अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया।
दारौंदा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद उन्होंने दारौंदा प्रखंड के बगौरा पंचायत अंतर्गत आने वाले गाँव मदारीचक, अम्हरुआ, बंगरा, बगौरा एवं नंदू टोला में घर-घर पहुंचकर लोगों से संपर्क तथा संवाद स्थापित किया, उनके सुख-दुख में साझेदार बना और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

गांव के हर वर्ग के युवाओं, बुजुर्गों, माताओं-बहनों से मिलकर तीसरी बार विजयी बनाने के लिए आशीर्वाद और समर्थन मांगा। जनता के विश्वास और स्नेह ने एक बार फिर से क्षेत्र की सेवा करने के संकल्प को और मजबूत किया।
जनसंपर्क के दौरान ब्यास सिंह को कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और कहा कि दारौंदा की जनता ने हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारा, चाहे वह सड़क निर्माण हो, चाहे शिक्षा व्यवस्था हो या चाहे स्वास्थ्य सेवा हो सभी का विस्तार किया हैं।
उन्होंने कहा कि दारौंदा का सर्वांगीण विकास उनका लक्ष्य है और आगे भी वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों को भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को बताया।

जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी ब्यास सिंह के प्रति अपना समर्थन जताया और उन्हें पुनः विजयी होने की कामना की। चुनावी माहौल के बीच उनके इस जनसंपर्क अभियान ने क्षेत्र में राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है।


