पूर्व विधायक के बेटे को चाचा ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

पूर्व विधायक के बेटे को चाचा ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

भतीजे से चाचा मांग रहा था 50 हजार रूपया रंगदारी

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्ता्तार

श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):

सारण के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के नरहरपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब मकान निर्माण के दौरान छपरा के पूर्व विधायक स्वर्गीय रामप्रवेश राय के परिवार के लोगों के बीच आपस में विवाद हो गया। पूर्व विधायक के भाई जयराम राय ने अपने ही भतीजों पर राइफल से गोली दाग दी। भतीजों से चाचा निर्माण कार्य कराये जाने के बदले 50 हजार रुपया बतौर रंगदारी मांग रहा था। जब भतीजों ने रंगदारी की रकम नहीं दी तब कलयुगी चाचा ने दोनों भतीजे को गोली मार दी।गोली लगने से दोनों भतीजा घायल हो गया है। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया।

इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपी चाचा जयराम राय की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बता दें कि नरहरपुर में पूर्व विधायक स्व. रामप्रवेश राय का पैतृक गांव है। पूर्व विधायक के बेटे आनंद कुमार ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि गांव के खैनिया बाबा स्थान के पास एक शेड का निर्माण हो रहा था। जिसका स्थान परिवर्तन की मांग पूर्व विधायक के छोटे भाई जयराम राय कर रहे थे।हालांकि उनके भतीजे का कहना था कि चाचा 50 हजार रुपया रंगदारी मांग रहा था। जिसका विरोध करने पर जयराम राय राइफल लेकर पहुंच गया और दनादन गोलियां दागने लगा।

इस दौरान जयराम के भतीजे शत्रुघ्न राय को जांघ में गोली लग गयी। वही दूसरे भतीजे राजन राय की पेट में भी गोली लग गयी। पूर्व विधायक के पुत्र व जिला पार्षद आनंद ने बताया कि इस दौरान जब वे बचाने गये तो चाचा जयराम राय ने उनको भी खदेड़ दिया और उन पर भी पांच राउंड फायरिंग की। आनंद ने बताया कि मेरी किस्मत अच्छी थी कि गोली शरीर को छूकर निकल गयी नहीं तो हम भी आज अस्पताल में रहते।राजन राय और शत्रुघ्न को गोली लगी है। राजन की हालत गंभीर है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है वही शत्रुघ्न का इलाज छपरा सदर अस्पताल में ही चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

घायल राजन और शत्रुघ्न की बहन और पूरा परिवार अस्पताल में पहुंचे। बहन लक्ष्मी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। लक्ष्मी देवी ने कहा कि बचपन में मेरे बाप को जयराम ने मारा है और आज मेरे भाईयों को गोली मार दी है। इलेक्शन को लेकर दुश्मनी निकाला है। बोल रहा था आज नहीं तो कल राजन को मार देंगे और आज उसने दोनों भाईयों को गोली मार दी है। जयराम राय रिश्ते में चाचा लगते हैं और चाचा ही अपने भतीजे का दुश्मन बना हुआ है। वह अपने भतीजों को देखना नहीं चाहता उसकी जान लेना चाहता है। लक्ष्मी देवी ने पुलिस से आरोपी चाचा की शीघ्र गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है। वही घटना को अंजाम देने के बाद जयराम राय फरार हो गया है। पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्‍त की गई हथियार व दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

यह भी पढ़े

आक्रोश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

मशरक में बाइक सवार ने वृद्ध को मारा टक्कर,दो शख्स घायल

जदयू के मशरक प्रखंड कार्यकारणी विस्तार के बाद संगठन की मजबूती को जिलाध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेवारी

जदयू के मशरक प्रखंड कार्यकारणी विस्तार के बाद संगठन की मजबूती को जिलाध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेवारी

श्रीसाई मल्‍टी स्‍पेशलिटी हॉस्‍पीटल में विश्‍व फिजियोथैरेपी दिवस धूमधाम से मनाया गया

श्री कृष्ण जन्मोत्सव 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में बड़े धूमधाम से मनाया गया

सत्येन्द्र कुमार”बीनू”जैसा जुझारू कार्यकर्ता की जरूरत है बी जे पी को – शिव प्रकाश- संगठ मंत्री

क्या इंडिया गठबंधन को सिर्फ़ वोट-शेयर के अवसरवादी गणित के भरोसे ही नहीं रहने चाहिए?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!