पूर्व सांसद आर के सिन्हा दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुए भर्ती

पूर्व सांसद आर के सिन्हा दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुए भर्ती

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की हालत गंभीर हो गई है. ब्रेन स्ट्रोक के चलते उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है. उनकी हालत को लेकर समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच चिंता का माहौल है.

बिहार की राजनीति में विशेष पहचान

बिहार के बक्सर जिले में जन्मे रविंद्र किशोर सिंह (R.K Sinha) ने भारतीय राजनीति में एक अलग पहचान बनाई है. वे राज्यसभा में अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर मुखर रहे और पार्टी के लिए रणनीतिक रूप से अहम योगदान दिया. उनकी लोकप्रियता और सामाजिक कार्यों में सक्रियता ने उन्हें जनता के बीच एक प्रिय नेता बनाया है.

230 रुपये से 15,000 करोड़ तक का सफर

आरके सिन्हा की कहानी संघर्ष और सफलता का प्रतीक है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की और 1971 के भारत-पाक युद्ध की रिपोर्टिंग भी की. नौकरी से हटाए जाने के बाद उन्होंने 230 रुपये से SIS सिक्यूरिटी कंपनी की स्थापना की. आज यह कंपनी 15,000 करोड़ रुपये के मूल्य पर पहुंच चुकी है और इसमें 2 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. यह उपलब्धि उन्हें एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बनाती है.

पारंपरिक आयोजन से जुड़े रहते हैं सिन्हा

कुछ दिनों पहले ही आरके सिन्हा ने अपने बेटे ऋतुराज के साथ आरा स्थित अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया था. इस आयोजन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्व सांसद राम कृपाल यादव और भोजपुरी अभिनेता व निर्दलीय नेता पवन सिंह जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हुए थे.

प्रार्थनाओं का दौर जारी

आरके सिन्हा की गंभीर हालत की खबर से उनके समर्थकों और भाजपा नेताओं में हलचल है. कई बड़े नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सोशल मीडिया पर भी उनके लिए प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है. उनके परिवार और शुभचिंतक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!