पूर्व राज्य मंत्री ने अमेरिका में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी ममता पाल को किया सम्मानित

पूर्व राज्य मंत्री ने अमेरिका में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी ममता पाल को किया सम्मानित

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

@ केंद्र तथा राज्य सरकार से एक करोड़ रूपया पुरस्कार राशि देने हेतु किया मांग

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी राजातालाब / अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2025 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली खिलाड़ी ममता पाल को पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने उनके निवास बढईनी पहुंचकर माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित करते व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि हमें गर्व है कि काशी की बेटी अमेरिका में अपना परचम लहराया जिससे बनारस के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया। उन्होंने भारत सरकार तथा राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली इस गरीब परिवार की बेटी ममता पाल को एक करोड़ रूपया पुरस्कार राशि के रूप में दे जिससे पूरी दुनिया में यह संदेश जाए कि भारत के गांवों में भी प्रतिभाएं छिपी हुई है।

अंत में पूर्व मंत्री ने ममता पाल के पिता नरेश पाल तथा मां संतारा पाल को भी माला पहनाकर बधाई दिया।ममता पाल भारत की ओर से 260 खिलाड़ियों के दल के साथ अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड पुलिस गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गयी थी। जहां से गोल्ड मेडल प्राप्त कर भारत अपने घर लौटी। जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों में काफी हर्ष व्याप्त है।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक रोहनिया महेंद्र सिंह पटेल, कन्हैयालाल राजभर, राम प्रकाश मास्टर, गोपाल पटेल ,अमलेश पटेल ,रंजीत पटेल,कोच राजकुमार पाल,कुनैन अंसारी,विजय पाल मास्टर, नत्थू यादव, लालचंद पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!