जय बिहार फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक बनियापुर विधानसभा लड़ेंगे चुनाव
जन्मदिवस के अवसर पर की चुनाव लड़ने की घोषणा, बनियापुर से लड़ेंगे चुनाव
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
जनसरोकारों से जुड़ी संस्था ‘जय बिहार फाउंडेशन ट्रस्ट’ के संस्थापक एवं अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सोमवार को अपने 50 वें जन्मदिवस के अवसर पर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने यह घोषणा जय बिहार फाउंडेशन ट्रस्ट, मशरक बनियापुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की और यह स्पष्ट किया कि वह इस बार बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से जनता के आशीर्वाद से चुनावी मैदान में उतरेंगे।आपको बता दें कि जय बिहार फाउंडेशन ट्रस्ट सामाजिक चेतना का एक प्रतिबद्ध मंच है और लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है।
जय बिहार फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना संजय कुमार सिंह ने एक जनआंदोलन के रूप में की थी, जब उन्होंने देखा कि बिहार जैसे समृद्ध सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत वाले राज्य को राजनीतिक और प्रशासनिक उपेक्षा ने कई मोर्चों पर पीछे धकेल दिया है। पिछले कुछ वर्षों में इस संस्था ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, महिला सशक्तिकरण और युवा मार्गदर्शन के क्षेत्रों में ठोस काम किए हैं।
खासकर बेरोजगार युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरी से जोड़ने, रोज़गार मेले आयोजित करने, और स्थानीय स्तर पर स्वरोज़गार केंद्र स्थापित कराने जैसे प्रयासों ने इस संस्था को जनता के बीच लोकप्रिय और विश्वसनीय बनाया।
ज्ञात हो कि संजय कुमार सिंह उन चुनिंदा सामाजिक कार्यकर्ताओं में हैं, जिन्होंने राजनीति में आने से पहले सामाजिक धरातल पर जमीनी काम को प्राथमिकता दी। संजय कुमार सिंह का मानना है कि यदि नीति और नीयत साफ हो, तो परिवर्तन असंभव नहीं होता। उन्होंने यह भी बताया कि उनका चुनावी अभियान “विकसित बनियापुर हमारा संकल्प” नारे को लेकर आगे बढ़ेगा।
यह भी पढ़े
पटना में बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण, फोन कर मांगी 10 लाख की फिरौती
समस्तीपुर में शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़: मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, हथियार और स्प्रिट बरामद
डकैती की साजिश रच रहे थे पांच अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा
लुटुआ जंगल से बरामद हुई एके-47 की 65 गोलियां, Bihar STF ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
पटना में खाकी पर सख्त कार्रवाई.. दुष्कर्म पीड़िता की FIR न लिखने वाले थानेदार समेत 5 सस्पेंड
धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज की जयंती पर विशेष
नौतन में मृतिका के घर पहुंचे ई० प्रमोद मल्ल, परिजनों को दिया हर संभव मदद का भरोसा