क्राइमबिहार

कटिहार में 12 घंटे में तीन पिस्टल के साथ चार गिरफ्तार, कारतूस और एक मैगजीन बरामद

कटिहार में 12 घंटे में तीन पिस्टल के साथ चार गिरफ्तार, कारतूस और एक मैगजीन बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
लोक आस्_था का महापर्व छठ व्रत की
previous arrow
next arrow
०
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
लोक आस्_था का महापर्व छठ व्रत की
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में दशहरा के दौरान कई अपराधी अलग-अलग घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन पुलिस के एक्टिव होने की वजह से अपराधियों के प्लान पर पानी फिर गया. ताजा मामला कटिहारजिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने चारों के पास से 3 देसी पिस्टल भी बरामद किया है. सभी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किए गए हैं.

हाई एलर्ट पर थी पुलिस :

इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि दशहरे के दौरान पुलिस विधि व्यवस्था को लेकर हाई एलर्ट पर थी. इसी दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध की योजना बनाते चार आरोपियों को तीन देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसमें पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के भगवान चौक के समीप की है. जहां वाहन चेकिंग के दौरान मो. सरफराज अंसारी को एक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के न्यू अमीराबाद रोजिदपुर का रहने वाला बताया जाता है.

पांच कारतूस और एक मैगजीन बरामद
जबकि दूसरी घटना जिले के सहायक थाना क्षेत्र के मनिहारी क्रोसिंग के समीप कुंदन कुमार को लोडेड देसी पिस्टल, पांच कारतूस और एक मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी गौशाला इलाके का रहने वाला बताया जाता है. जबकि तीसरी घटना जिले के फलका थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अवधेश कुमार एवं अन्य शामिल हैं.पुलिस गिरफ्त में आए सभी आरोपियों की आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुटी है. हमारी टीम ने काफी अच्छा काम किया है. दशहरा पर पूरी तरह से अलर्ट रहने का ये नतीजा है कि अपराधी योजना बनाते ही दबोचे गए हैं.”-
जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

यह भी पढ़े

मोतिहारी में बेखौफ अपराधी! दुर्गा पूजा से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या बदमाश फरार

बिहार की चालीसों सीट जीतेगा इंडिया गठबंधन: लालू

भगवानपुर हाट की खबरें :  पांच धुर जमीन को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में आठ लोग गंभीर रूप से घायल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please Support us by Disable your Ad Blocker