दीपनगर में चार अपराधी हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार

दीपनगर में चार अपराधी हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने कैंब्रिज स्कूल के पास से पकड़ा, पूछताछ जारी

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चार संदिग्ध अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कैंब्रिज स्कूल के पास की गई। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं,गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पहाड़पुर मोहल्ला निवासी मुटरू उर्फ मनजीत, शैलेंद्र उर्फ सत्या, प्रमोद महतो और गोलू तांती के रूप में हुई है।

 

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन सभी का आपराधिक इतिहास रहा है।मुटरू उर्फ मनजीत के खिलाफ दीपनगर थाना में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, शैलेंद्र उर्फ सत्या के विरुद्ध बिहार थाना, राजगीर थाना और दीपनगर थाना में भी कई संगीन मामले दर्ज पाए गए हैं।

 

दीपनगर थाना अध्यक्ष राजमणि ने सोमवार शाम 5:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान चारों आरोपियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया, जिनकी तलाशी लेने पर हथियार और कारतूस बरामद हुए।थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

 

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बरामद हथियारों का उपयोग किस आपराधिक उद्देश्य से किया जाना था और क्या इसके पीछे किसी बड़े आपराधिक गिरोह का हाथ है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

पटना में ऑटो चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार:पुलिस ने 5 सीएनजी ऑटो, पांच स्कूटी भी जब्त की

गेमिंग ऐप के जरिए साइबर ठगी के रैकेट का राजफाश, दो गिरफ्तार; 9 मोबाइल और लैपटॉप जप्त

जिला समन्वय समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी  ने अंतर्विभागीय समस्याओं को लेकर विभागवार एवं योजनावार की विस्तृत समीक्षा

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत प्री हॉस्पिटल/ सीपीआर ट्रेनिंग चालको एवं सह चालकों को जागरूक किया गया

सीवान में 32 दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का हुआ वितरण 

पुलिस प्रशासन कुछ नही किया  हमारे भाई को मरवा दिया : पीडित बहनें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!