बेतिया की लापता चार नाबालिग बच्चियां हरियाणा के गुरुग्राम से सकुशल बरामद, परिवार में खुशी की लहर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया के नवलपुर थाना क्षेत्र के अंसारी टोला गांव से चार नाबालिग लड़कियां अचानक लापता हो गई थीं. सात से बारह वर्ष की उम्र की ये चारों बच्चियां सोमवार सुबह 8 बजे घर से खेत में घास काटने के लिए निकली थीं. जब दोपहर तक वे घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने घबराकर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी.
इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और गांव में भी सनसनी फैल गई.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम गांव पहुंची और जांच शुरू की. डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई. एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि गांव से बेतिया तक आने वाली सभी सड़कों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे और ऑटो व बस चालकों से पूछताछ की जा रही थी.
पुलिस ने चारों बच्चियों की तस्वीरें भी इलाके में साझा कीं.सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया कि चारों बच्चियां बेतिया रेलवे स्टेशन पर देखी गई थीं. इसके बाद संभावना जताई गई कि वे ट्रेन से कहीं दूर चली गई हैं. लगातार तलाश के बीच यह जानकारी मिली कि चारों लड़कियां हरियाणा के गुरुग्राम में रेलवे स्टेशन पर अकेली देखी गईं, जहां वे भटक रही थीं.
गुरुग्राम के सेक्टर-14 थाने की पुलिस ने चारों बच्चियों को थाने लाकर पूछताछ की. पूछताछ में बच्चियों ने अपना नाम और गांव बताया. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने बेतिया पुलिस और परिजनों से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी. बच्चियों के परिजनों और पुलिस की एक टीम को गुरुग्राम रवाना कर दिया गया है.
बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि चारों बच्चियों को गुरुग्राम में सुरक्षित पा लिया गया है और उन्हें वापस लाने के लिए पुलिस व परिजनों की टीम भेज दी गई है. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि वे ट्रेन में कैसे चढ़ीं और वहां तक कैसे पहुंचीं. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़े
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा आदेश, पटाखों और डीजे पर बैन
RSC स्कूल के संस्थापक की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
प्रत्येक वर्ष11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है