रंगदारी वसूलते चार युवक गिरफ्तार, लग्जरी वाहन से करते थे वारदात
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना पर की त्वरित कार्रवाई, मोबाइल, सोने की चेन व चारपहिया वाहन बरामद गिद्धौर. रंगदारी वसूलने के आरोप में चार युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार युवक लग्जरी चारपहिया वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर महुली मोड़ के समीप ट्रक चालकों से जबरन वसूली कर रहा था. गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों को धर दबोचा.
युवकों की पहचान खैरा के गरही थाना क्षेत्र के रितेश कुमार व रिशु राज, जमुई नगर थाना क्षेत्र के नीतीश राज (जयशंकर नगर) और मंगल साव के रूप में की गयी है. पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन, एक सोने की चेन और एक्सएल 06 नंबर का चारपहिया वाहन जब्त किया है. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महुली गांव के समीप एनएच पर कुछ युवक ट्रक चालकों को रोककर अवैध वसूली कर रहे हैं.
सूचना मिलते ही एसआइ रितेश कुमार, सर्जना कुमारी, प्रभात राय सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची और चारों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पकड़े गये सभी युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप हैं. फिलहाल, सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है
यह भी पढ़े
डीएम की अध्यक्षता में सिरौलीगौसपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
फर्स्ट स्टेप स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस
लायंस क्लब छपरा के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में सिरौलीगौसपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन