लायंस क्लब ऑफ छपरा के तत्वावधान में इंजीनियरिंग कॉलेज में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
लायंस क्लब ऑफ छपरा की ओर से छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उनके परिजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुल 376 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच हुआ।
इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विमल कुमार और प्रो. सुधीर कुमार पांडेय ने लायंस क्लब को पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए क्लब के अध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार और सचिव लायन राकेश कुमार मिश्रा की विशेष प्रशंसा की गई।
शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों — डॉ. अमित रंजन, डॉ. उज्ज्वल कुमार वर्मा, डॉ. प्रियंका भारती, डॉ. स्मिथ सोनम, डॉ. अंजलि, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. विधि सिंह, डॉ. गुंजन रानी, डॉ. नीरज कुमार आदि ने अपनी सेवाएं दीं। लायन अनिल कुमार शर्मा, लायन कृष्ण जी तथा अंकिता डायग्नोसिस के प्रतिनिधि पैथोलॉजी जांच के लिए उपस्थित रहे।
क्लब के सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ छपरा समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता है। स्वास्थ्य जांच, पौधारोपण, रक्तदान शिविर, गरीबों को भोजन उपलब्ध कराना और अन्य सामाजिक कार्यों में इसकी सक्रिय भागीदारी रहती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद दिया गया।
यह भी पढ़े
नवादा में बाबा दूधनाथ मंदिर के शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
मोतिहारी में खाद्य सुरक्षा को लेकर मिलावट खोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
कृष्ण जन्माष्टमी पर ‘अवध में राम आये हैं, बिरज में कान्हा की तैयारी’ गीत हुआ वायरल
सिसवन की खबरें : मतदाता सूची पुनरीक्षण: बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक में दस्तावेज अपलोड