आदेश अस्पताल में नि:शुल्क आई.पी.डी. कैंप 8 से 24 फरवरी तक

आदेश अस्पताल में नि:शुल्क आई.पी.डी. कैंप 8 से 24 फरवरी तक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):

अल्ट्रासाऊंड, एक्स-रे, खून जांच भी फ्री, एडिमशन व बैड का भी कोईखर्चा नहीं : डा. गुणतास गिल।

कुरुक्षेत्र : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्प्ताल की ओर से जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 17 दिवसीस नि:शुल्क आई.पी.डी. कैंप का आयोजन 8 फरवरी से 24 फरवरी तक आदेश अस्पताल के परिसर में ही किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अस्पताल के एम.डी. डा. गुणतास गिल ने बताया कि लगातार तीन सप्ताह तक चलने वाले इस कैंप में एक्स-रे, अल्ट्रासाऊंड, ई.सी.जी व ईकों भी नि:शुल्क की जाएगी। रोगी के अस्पताल में भर्ती होने पर किसी तरह का कोई खर्चा नहीं होगा और बैड का भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

डा. गुणतास गिल ने बताया कि सामान्य सर्जरी, हड्डी रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, कान, नाक व गला विभाग, नेत्र रोग विभाग के अंतर्गत भी ऐच्छिक सर्जरी बिल्कुल मुफ्त रहेगी। उन्होंने बताया कि रोगी को भर्ती ओ.पी.डी. के माध्यम से ही किया जाएगा और सभी सुविधाएं सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों को उलब्ध करवाई जाएंगी।

डा. गुणतास गिल ने कहा कि कुरूक्षेत्र, शाहाबाद, ईस्माइलाबाद, लाडवा, बाबैन, करनाल, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला के साथ अन्य आस-पास के लगते क्षेत्र के लोगों को इस कैंप का लाभ लेना चाहिए। क्योंकि सुपर स्पैशलिटी अस्प्ताल के अनुभवी चिकित्सक कैंप में रोगियों की जांच करेंगे व उपचार देंगे।

उन्होंने कहा कि आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल का उद्देश्य है कि आर्थिक अभाव के कारण कोई भी व्यक्ति बेहतर उपचार से वंचित नहीं रहना चाहिए इसलिए आदेश अस्पताल समय-समय पर इस तरह के नि:शुल्क कैंपों का आयोजन करता रहता है।
जानकारी देते आदेश अस्पताल के एमडी डा. गुणतास गिल।

यह भी पढ़े

कुवि के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में “मास्टरिंग इमोशन्स“ पर विशेषज्ञ वार्ता आयोजित 

अमनौर में सरस्‍वती पूजा को लेकर शांंति समिति की हुई बैठक

जिलापार्षद के प्रयास से बिजली के जर्जर तार व पोल का मरम्मती कार्य प्रारंभ

ट्रैफिक ऑडिट करानेवाला पहला राज्य बना बिहार,कैसे?
बिहार में विधानसभा स्पीकर की दो टूक,नहीं दूँगा इस्तीफा,क्यों?

नशे में धुत पिकअप चालक ने टोटो में मारी टक्कर,दो शिक्षिकाओं सहित पांच घायल 

अमनौर की खबरें :  सांसद के अनुशंसा पर विकलांगों को मोटर व्‍हीकल दिया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!