गोपालगंज के डुमरियाघाट में पांचवें दिन भी आसमान पर रहा फर्नीचर मेला
सिधवलिया के डुमरियाघाट मेले में फर्नीचर खरीदते ग्राहक
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सुप्रसिद्ध डुमरियाघाट स्थित कार्तिक पूर्णिमा मेले में शुक्रवार को भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। पांचवें दिन यहां फर्नीचर मेला पूरे आसमान पर रहा।
फर्नीचर मेले में अब तक ढाई करोड़ रुपए का हुए कारोबार
सोमवार से चल रही फर्नीचर मेले में अब तक ढाई करोड़ रुपए का कारोबार होने की सूचना है। कार्तिक पूर्णिमा मेले में दो हजार से अधिक दुकानें लगी थी। पूर्णिमा स्नान बीतने के शुक्रवार की देर शाम तक दो सौ दुकाने व्यवसायियों ने हटा ली है। अब महज पांच सौ दुकानें हीं मेले में लगी है। इनमें दो सौ से अधिक फर्नीचर की दुकानें शामिल हैं।
ऊलेन मेले में भी श्रद्धालुओं की भीड़
ऊलेन मेले में भी श्रद्धालुओं ने तीसरे दिन जमकर खरीदारी की। जैकेट, बेडशीट, बच्चों के लिए कपड़े, चादर सहित अन्य कपड़ों की खरीदारी की गई। सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में भी भीड़ देखी गई। फर्नीचर मेले में खरीदारी को लेकर पहुंची महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधनों की जमकर खरीदारी की।
मेले में खरीदारी को लेकर ग्राहकों में उत्साह
बलिया जिले के सुरेमनपुर से पहुंचे लकड़ी व्यवसाई रंजीत कुमार और चम्पारण के लोहरगांवा के पंकज ने बताया कि इस वर्ष फर्नीचर मेले में खरीदारी को लेकर ग्राहकों में गजब का उत्साह दिख रहा है। लेटेस्ट और आकर्षक डिजाइन का फर्नीचर लोगों की पसंद बन रही है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महम्मदपुर थाने की पुलिस कर रही कैंप
मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महम्मदपुर थाने की पुलिस कैंप कर रही है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि फर्नीचर मेला यहां अगले सप्ताह तक चलने की संभावना है। जब तक फर्नीचर मेले में व्यवसाई जमे रहेंगे। तब तक उन्हें हर संभव सुविधा एवं सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। बुधवार को तीसरे दिन फोरलेन एनएच 27 पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो गया है।
यह भी पढ़े
अमीन जयराम राय के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
अमीन जयराम राय के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
क्राइम न्यूज: डुमरिया में हुई मारपीट में चार महिला सहित ग्यारह व्यक्ति हो गये घायल
पटना थावे स्पेशल मेमू ट्रेन का 13 फरवरी तक परिचालन का हुआ अवधि विस्तार
किसान का बेटा बना दारोगा, गांव में जश्न का माहौल
तालाब में डूबने से किसान की मौत,मचा कोहराम
छात्रों के सृजनात्मकता ने बटोरी प्रशंसा