आई.टी.आई. परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ः 04 अभियुक्त गिरफ्तार

आई.टी.आई. परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ः 04 अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

सारण जिला के  भगवानबाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि भगवानबाजार थानान्तर्गत स्थित आँचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में संचालित आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा में एक सॉल्वर गैंग द्वारा परीक्षार्थीयों को परीक्षा उत्तीर्ण कराने के प्रलोभन देकर उनसे धन की अवैध उगाही की जा रही है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त गिरोह के 04 सदस्य को पकड़ा गया। जिनकी विधिवत तलाशी ली गयी एवं पुछ-ताछ किया गया। तलाशी के क्रम में पकड़ाये सभी व्यक्तियों के पास से 04 मोबाइल, 04 पेज, 12000/- नगद राशि, 03 ए.टी.एम. कार्ड, 01 टाटा न्यू कार्ड, 01 आधार कार्ड एवं 01 पैन कार्ड बरामद किया गया।

बरामद सभी मोबाइल के व्हाट्सअप चैट का अवलोकन करने पर पाया गया कि सभी के मोबाइल में आईटीआई परीक्षा में अंक बढ़ाने से संबंधित चैट किया गया है। उक्त चैट के माध्यम से ज्ञात हुआ कि पकड़ाये सभी व्यक्तियों द्वारा तथा उनके 03 अन्य साथियों द्वारा परीक्षार्थीयों को विभिन्न माध्यम से नकल करवाया जाता है तथा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार से ठगी किया जाता था। उसके बदले में पैसे का लेन-देन किया जाता है।

तत्पश्चात पकड़ाये सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भगवानबाजार थाना कांड सं०-441/25, दिनांक-31.07.25, धारा-318 (4)/316(2)/338/336(3)/340(2) /61 (2) बी.एन.एस. दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. रोहित कुशवाहा, पिता-हीरा लाल महतो, साकिन-सकड्डी, थाना जलालपुर, जिला-सारण।

2. संतोष कुमार, पिता-उमानाथ गुप्ता, साकिन-इनई, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।

3. धीरज कुमार सिंह, पिता-राजेंद्र प्रसाद सिंह, साकिन-छोटा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण।

4. रणधीर कुमार विद्यार्थी, पिता ब्रजेंद्र कुमार राय, साकिन-पोझी बुजुर्ग, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

> जप्त सामानों की विवरणी :-

1. मोबाइल-04, 2. पेज-04, 3. नगद राशि-12000/- रू0, 4. ए.टी.एम. कार्ड-03, 5. टाटा न्यू कार्ड-1,

6. आधार कार्ड-01. 7. पेन कार्ड-01

> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-

1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर।

2. थानाध्यक्ष, भगवानबाजार थाना एवं थाना के पदाधिकारी/कर्मी।

3. जिला आसूचना इकाई, सारण।

 

 

 

फर्जीवाड़ा कर राशि निकालने वाला साइबर अपराधी धराया

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

पूर्णिया,आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम यानि एईपीएस में फर्जीवाड़ा करने वाले एक साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जानकीनगर थाना के नौलखी निवासी केशव कुमार के रूप में की गई है। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि एक गिरोह द्वारा एईपीएस के माध्यम से आधार बायोमैट्रिक फिंगर लगवाकर ठगी करने की एक शिकायत साइबर थाना में नौ जून को दर्ज की गई थी। इसमें एक नामजद आरोपी को केस दर्ज करने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। शेष बचे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तकनीकी अनुसंधान चल रहा था कि इसी क्रम में केशव कुमार पुलिस के हाथ लग गया,पुलिस बचे एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़े

आईआईटी-बॉम्बे की एक छात्र ने हॉस्टल की 10वीं मंजिल से लगा दी छलांग

 “नशा मुक्त सारण” के तहत भारी मात्रा में गांजा के साथ सोने, चांदी और हीरे के आभूषण एवं नगद राशि बरामदः 04 अभियुक्त गिरफ्तार

जो भारत के हित में होगा, वही सरकार करेगी- पीएम मोदी

केस में पीएम मोदी और मोहन भागवत का नाम लेने को कहा जा रहा था – प्रज्ञा ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!