लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा
नवादा पुलिस ने 5 आरोपी को किया गिरफ्तार; 12 मोबाइल और बाइक जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नवादा पुलिस ने ऑनलाइन लोन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर की गई कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो नाबालिग बताएं जा रहे हैं।
पहली कार्रवाई में साइबर थाना पुलिस ने नारदीगंज के लोदीपुर जाफरा गांव से राकेश कुमार और सोनू कुमार को पकड़ा। दोनों धनी फाइनेंस कंपनी के नाम पर सस्ते लोन का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। इनके पास से 6 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है।
लोन का झांसा देकर करते थे ठगी दूसरी कार्रवाई में शाहपुर थाना पुलिस ने पार्वती थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। सचिन कुमार, नरेंद्र रविदास और नीतीश मांझी बजाज फाइनेंस के नाम पर लोगों को सस्ते लोन का लालच देते थे।
इनके पास से 6 मोबाइल फोन और 11 कस्टमर डेटा शीट बरामद हुई हैं।आरोपी लोगों को फोन कर लोन दिलाने का झांसा देते थे। वे पीड़ितों को एक वेबसाइट का लिंक भेजते थे। लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ित का मोबाइल हैक हो जाता था। इसके बाद आरोपी उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े
बिहार में अपराधियों के अंत की शुरुआत! तिरहुत रेंज में 178 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त!
मक्का कारोबारी को लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार
रेल पुलिस ने ‘गोपाल मंडल’ और उसके बेटे को किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई
बेगूसराय से अगवा हम पार्टी के नेता की हत्या, मुंगेर में खेत में दफनाया हुआ मिला शव
मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ 2 युवक गिरफ्तार
भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने सीएम के प्रति आभार जताया
सवर्ण आयोग के अध्यक्ष बने पूर्व MLC महाचंद्र प्रसाद सिंह
बाजार में प्रेमी युगल की हरकत से मचा हड़कंप, पुलिस ने लिया हिरासत में