गया में गैंगस्टर का खुलासा, हथियार पहुंचाकर खड़ा कर रहे थे नेटवर्क, पुलिस ने 5 को दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैधहथियार भी बरामदहुए हैं. गिरफ्तार युवकों में नाजिश खान, शरीफ खान, जैश अली, ओसामा और विनीत कुमार शामिल हैं, ये जिले में हथियार सप्लाई करने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक नए गिरोह का नेटवर्क खड़ा कर रहे थे.गया में पांच अपराधी गिरफ्तार: अपराधियों के नए नेटवर्क से जिला पुलिस भी सतर्क हो गई है.
जिला पुलिस के अनुसार नाजिश खान इसका मास्टरमाइंड है और वह जिले के नए युवकों को अपराधी बनाने के लिए पहचान करता है, जिनके पूर्व से कोई आपराधिक घटनाओं के मामले दर्ज नहीं है. उनको हथियार दिया जाता है ताकि वो घटनाओं को अंजाम दे सकें.घर से हथियार बरामद: सीटी एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, उक्त गठित विशेष टीम छापेमारी करने खाप गांव स्थित जैशअली के घर पहुंची तो पुलिस बल को देखकर वो भागने लगा जिसे पकड़ा गया.
घर गोदरेज से एक देसी पिस्टल, एक देसी सिक्सर, एक जिंदा कारतूस, 13 खोखा और 9500 रुपए नकद बरामद किए गए.साथियों से पहुँचाता था हथियार: जैश अली पिता जैनुल आबेदीन थाना चरकी की निशानदेही पर चार और युवकों की गिरफ्तारी हुई है. जिनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच की है. जैस अली ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनके सहयोगी शरीफ खान एवं मोहम्मद नाजिश खान ने इन्हें हथियार रखने के लिए दिया था. इसकी निशानदही पर पुलिस ने छापेमारी कर शरीफ खान थाना मगध यूनिवर्सिटी और मोहम्मद नाजिश खान थाना गेरुआ जिला गया को गिरफ्तार किया गया है.
देसी पिस्टल बरामद: सीटी एसपी ने बताया कि शेरघाटी थाना क्षेत्र से मोहम्मद अमीन उर्फ ओसामा की गिरफ्तारी हुई है. उसके पास से भी हथियार बरामद हुआ है. इसी तरह विष्णुपद थाना क्षेत्र से विनीत कुमार की गिरफ्तारी हुई है. विनीत के पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ है. इसके पास से भी नकद रुपये बरामद किए गए हैं.सूचना मिली थी कुछ युवकों के पास हथियार हैं और वो जिले में हथियार सप्लाई कर रहे हैं.
3 थाना क्षेत्र चेरकी, शेरघाटी और विष्णुपद में छापेमारी की गई. इन सभी के पास से हथियार और नकद रुपये बरामद हुए हैं. इनसे पूछताछ की गई है सभी को जेल भेज दिया गया.रामानंद कौशल, सिटी एसपी
यह भी पढ़े
मिस्टर, मिस और मिसेज बिहार फैशनईस्टा 2025 का पहला ऑडिशन संपन्न
क्या मुसलमानों की भी होगी जातिवार गणना?
राजद ने पूर्व सांसद स्व डॉ मो शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि पर किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
क्या मुसलमानों की भी होगी जातिवार गणना?
मीडिया व मनोरंजन उद्योग 100 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज कर सकता है- मुकेश अंबानी