दानापुर कैंट में गांजा सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार, संयुक्त कार्रवाई में हथियार-नशीले पदार्थ बरामद
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना के दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को आर्मी इंटेलिजेंस (लखनऊ) और दानापुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गांजा और हथियार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार युवक दानापुर कैंट जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में गांजे की आपूर्ति करता था।मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि एक तस्कर दानापुर कैंट इलाके में नशीले पदार्थों की सप्लाई करता है।
इसी क्रम में टेंपो स्टैंड और कैंट क्षेत्र के पास छापेमारी कर टीम ने मो. हाशिम (39 वर्ष), निवासी लाल कोठी, दानापुर को रंगे हाथ पकड़ा हाशिम के पास से 70 पॉकेट गांजा, 90 पीस ‘गोगो गांजा’, एक देसी पिस्टल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। टीम के अनुसार, हाशिम पिछले छह महीनों से निगरानी में था और दानापुर कैंट क्षेत्र में गांजा की नियमित आपूर्ति करता था।
मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम पिछले एक साल से बिहार के विभिन्न जिलों में हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त गिरोहों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। दानापुर कैंट क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में अब तक पांच तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि इसी महीने 8 जुलाई को भी मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर मधुबनी जिले से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए थे। कैंट जैसी संवेदनशील और हाई-सिक्योरिटी जोन में नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी गंभीर सुरक्षा चुनौती है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
वैशाली में बाइक शोरूम से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
यूपी की खबरें : धार्मिक यात्रा को बदनाम करने वालों के पोस्टर होंगे चस्पा
सीएम ने हेलिकॉप्टर और सड़क मार्ग से पुष्प बरसाकर पावन यात्रा पर निकले शिवभक्तों का किया स्वागत