जीवन को सफल और सार्थक बनाने के लिए गीता एक पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करती है- स्वामी जी

जीवन को सफल और सार्थक बनाने के लिए गीता एक पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करती है- स्वामी जी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

सीवान स्थाश्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्कनीय पंच मंदिरा पोखरा के पास स्थित सामुदायिक भवन में स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज के द्वारा एवं भरौली मठ के संत महाराज राम नारायण दास जी के अध्यक्षता में शुरू की गई थी भागवत कथा विगत तीन दिनों से किया जा रहा है.

आज भागवत कथा के श्रोताओं में मुख्य रूप से शहर के सुप्रसिद्ध आंख के डॉक्टर शरद चौधरी एवं संस्कार भारती सिवान के संरक्षक जादूगर विजय ने सामूहिक रूप से व्यास पीठ का पूजन एवं आरती की कथा वाचक पूज्य प्रज्ञानंद जी ने बताया कि जीवन तो प्रभु देता है साथ ही इस धरती पर डॉक्टर भी प्रभु का स्वरूप होते हैं शरीर को निरोग बनाने में भजन कीर्तन के साथ चिकित्सा भी जरूरी है.

व्यास पीठ से महाराज जी ने भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद स्वरुप अंग वस्त्र शरद चौधरी एवं जादूगर विजय को भेंट की। भागवत कथा के मुख्य यजमान श्री चंद्रभूषण प्रसाद अपने पत्नी श्रीमती किरण रानी जी के साथ उपस्थित सभी दर्शकों के संग कथा सुने।इस भागवत कथा की व्यवस्था देखने में सक्रिय अपना योगदान दे रहे थे.

परिसर में श्रीमद्भगवद् गीता ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है. बुधवार को प्रवचन के दौरान स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भगवद्‌गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक वैज्ञानिक पद्धति है. गीता हमें सिखाती है कि जैसे हर कार्य एक निश्चित सिस्टम से चलता है, वैसे ही मानव जीवन भी एक सुव्यवस्थित प्रणाली के अनुसार चलना चाहिए,

जीवन को सफल और सार्थक बनाने के लिए गीता एक पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करती है. स्वामी ने कहा कि गीता यह स्पष्ट करती है कि हमें समाज में कैसे खड़ा होना है, अपने विचारों और कार्यों को दूसरों के सामने कैसे प्रस्तुत करना है तथा जीवन में किस प्रकार कर्म करना है, जिससे सफलता प्राप्त हो सके

गीता हमें यह भी बताती है कि हमें किस दिशा में और किस मार्ग पर चलना चाहिए, ताकि हमारा जीवन उद्देश्यपूर्ण बने, उन्होंने कहा कि गीता के उपदेशों से जीवन प्रबंधन का गहरा विज्ञान लिया हुआ है व्यक्ति के अपने जीवन में उतार सके,उसका प्रत्येक कर्म सफलता की ओर अग्रसर होता है.
आयोजकों के अनुसार गीता कथा का 13 जनवरी तक चलेगा. प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 1:30 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है. कार्यक्रम का समापन 14 जनवरी को हवन एवं भंडारे के साथ किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.भजन कीर्तन में स्थानीय सोनाली कुमारी रहीं.

डॉक्टर राजन कल्याण सिंह ,मनीष सिंह, रूपेश सिंह ,विपिन बिहारी, शिवपूजन यादव, पूर्व टी टी गुप्ता, राजन जी, प्रीति सर्राफ,अमिता जी,शिवप्रसन यादव,बीटू शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!