मीडिया को शिकायत की जानकारी देना मानहानि नही :हाईकोर्ट

मीडिया को शिकायत की जानकारी देना मानहानि नही :हाईकोर्ट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी शिकायत की जानकारी यदि मीडिया को दी जाती है तो यह आपराधिक मानहानि की श्रेणी में नहीं आता। अदालत ने उक्त टिप्पणी करते हुए रायगढ़ की एक महिला की 40 लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा चलाने की मांग को खारिज कर दिया।

न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने तारिका तरंगनी लकरा द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए निचली अदालत के फैसले को सही ठहराया। निचली अदालत ने अधिकार क्षेत्र व तथ्यों के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया था।

न्यायमूर्ति गुप्ता ने कहा कि महिला ने इन सभी लोगों के खिलाफ रायगढ़ छत्तीसगढ़ के एसएसपी को शिकायत दी थी। यह मामला अभी रायगढ़ में विचाराधीन है। वहीं महिला ने इन 40 लोगों के खिलाफ इस आधार पर मुकदमे की मांग की है कि इन्होंने एसएसपी को शिकायत देने के बाद एसएसपी कार्यालय के बाहर संवाददाता सम्मेलन कर मीडिया को शिकायत की जानकारी दी।

महिला ने दावा किया था कि वह सामाजिक कार्यकर्ता है और ग्रामीणों के हक के लिए लड़ रही है। वहीं प्रतिवादी बनाए गए लोग गैरकानूनी तरीके से उसके फार्म हाउस पर कब्जा करना चाहते हैं। इन लोगों ने उसके फार्म हाउस में जबरन घुस कर छेड़छाड़ की और उसकी जाति को लेकर टिप्पणियां कीं। समाचार पत्रों में उस पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाकर उसकी प्रतिष्ठा खराब की है।

ऐसे में सभी के खिलाफ मानहानि, छेड़छाड़ व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया जाए। याची ने तर्क रखा कि इनका कार्यालय दिल्ली में है और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में दिल्ली में आरोप दिखाए गए हैं। ऐसे में दिल्ली में मुकदमा चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़े 

मीडिया को शिकायत की जानकारी देना मानहानि नही :हाईकोर्ट

चश्मदीद की गवाही देरी से भी दर्ज की जा सकती है, देरी के इसे खारिज नही किया जा सकता: सुप्रीम कोर्ट

हमें अपनी, माई भाषा व संस्कृति पर है गर्व- अवधबिहारी चौधरी

सोमवार को  पूर्णिया जिले में चलेगा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!