“गोधन भईया चलले अहेरिया, खोड़लिच बहीना देली आशीष ……!”
भैयादूज को लेकर गाय के गोबर से बहनों व महिलाओं ने बनाए भीतिचित्र
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

“गोधन भईया चलेलें अहेरिया खोड़लिच बहीना देली आशीष…, भईया के बढ़े सिर पगड़ी भौजी के मांग सिंदूर…।” कुछ इसी तरह के एकमा नगर पंचायत सहित एकमा व मांझी प्रखंड क्षेत्र के एकमा, हंसराजपुर, आमडाढ़ी, रसूलपुर, राजापुर, नचाप, जमनपुरा, मुबारकपुर, खानपुर, हरपुर, गौसपुर, भरहोपुर, गंजपर, परसागढ़, बलिया, टेसुआर,
भजौना, महमदपुर, नवादा, माधोपुर, विशुनपुरा कला, पचरुखिया, देवकुली, लालपुर आदि ग्रामीण इलाकों में भी पारंपरिक लोक गीतों के सामूहक स्वरों के साथ बहनों व महिलाओं ने गायन करते हुए ने सुबह भैयादूज पर्व को लेकर गोधन बाबा का पारंपरिक विधि-विधान से भीतिचित्र बनाया।
नचाप गांव की अंशु कुमारी, मनीषा कुमारी, कृतिका सिंह आदि ने बताया कि गुरुवार की सुबह गाय के गोबर से बने गोधन बाबा की कुटने की रस्म के बाद इसी गोबर से पीड़िया दिवारों पर लगाईं गई। इस बीच बहनें भाईयों को चना की बजड़ी और मिठाई खिलाकर उन्हें बज्र के समान बनने की कामना करेंगी।
वहीं रोजाना शाम होते ही बहने गीत गायेंगी और भाइयों के दीर्घायु होने की मंगल कामना करेंगी। एक महीने बाद व्रती बहनें उपवास रख कर दिवाल से पिंडी रूप में बनी पीड़िया देवी का विसर्जन करेंगी। उस दिन घर के आंगन में सोरहिया नाम से भीतिचित्र भी बनाई जाने की परंपरा रही है।
यह भी पढ़े
जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर अमनौर पहुँच माता बैष्णव देवी का किया दर्शन
मंदिर के स्थापना दिवस पर कलश यात्रा के साथ अखंड अष्टयाम प्रारंभ
सिसवन की खबरें : सिसवन पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया
सारण पुलिस ने अपहरण एवं लूट की बड़ी योजना का किया पर्दाफाशः 05 अभियुक्त असलहे के साथ गिरफ्तार
भगवानबाजार पुलिस ने लूट के 03 कांडों का सफल उद्भेदन, 03 अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार


