जमुई में स्कूल से लाखों का सामान चोरी, 4 छात्र शामिल
300 रुपये में बुक की ई-रिक्शा,सामान बेचने जा रहे थे,एक छात्र गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई पुलिस ने एक छात्र को लाखों रुपये के चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। यह छात्र अपने तीन अन्य साथियों के साथ लखीसराय के एक स्कूल से लाखों रुपये का सामान चुराकर ई-रिक्शा पर बेचने जा रहा था। गिरफ्तारी सोमवार को जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के आंजन पुल के पास हुई। यह घटना लखीसराय के चानन थाना अंतर्गत रेउटा गोपालपुर हाई स्कूल में 4 अक्टूबर को हुई थी। चार छात्रों ने मिलकर स्कूल से एलईडी सहित लाखों रुपये का सामान चुरा लिया था।
इस संबंध में चानन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि, सोमवार सुबह गुप्त सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर सभी सामान को एक ई-रिक्शा पर लादकर जमुई के महिसौड़ी बेचने जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने आंजन पुल के पास छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लखीसराय के चानन थाना अंतर्गत रेउटा गोपालपुर निवासी शत्रुघन कुमार पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार और एक ई-रिक्शा चालक को भी इस मामले में शामिल बताया है।
बड़हिया कॉलेज में बीए का है छात्र शत्रुघन ने बताया कि, वह रेउटा स्कूल का पूर्व छात्र है और फिलहाल बड़हिया कॉलेज में बीए में पढ़ रहा है। अमित नौवीं कक्षा का छात्र है, जबकि एक अन्य छात्र इंटरमीडिएट का छात्र है।आरोपियों ने चोरी के सामान को बेचने के लिए 300 रुपये में एक ई-रिक्शा बुक किया था। वे जमुई जिले के महिसौड़ी जा रहे थे, जहाँ शत्रुघन का ममेरा भाई विकास रहता है। शत्रुघन ने महिसौड़ी के एक व्यक्ति ‘गोल्डन’ से चोरी का सामान बेचने के लिए बात की थी।
यह भी पढ़े
UP पुलिस ने बिहार के यूट्यूबर मनी मेराज को किया गिरफ्तार, रेप-गर्भपात और धर्म परिवर्तन का आरोप
झारखंड-बिहार का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, चर्चित उदय साहू हत्याकांड का है मुख्य आरोपी
आयोग हटाए गए मतदाताओं की सभी जानकारी प्रस्तुत करे-सुप्रीम कोर्ट
चुनाव आयोग ने SIR के मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?
सीजेआई पर टिप्पणी करने पर यूट्यूबर अजीत भारती हिरासत में
वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंका,क्यों?