सरकार का संकल्प, सड़को का हो कायाकल्प-उपमुख्यमंत्री,केशव प्रसाद मौर्य

सरकार का संकल्प, सड़को का हो कायाकल्प-उपमुख्यमंत्री,केशव प्रसाद मौर्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

27 विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास से होगा जनपद का विकास – उपमुख्यमंत्री

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी, (यूपी):


‘‘सरकार का संकल्प, सड़को का हो कायाकल्प’’ माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा जनपद बाराबंकी के विधान सभा जैदपुर अन्तर्गत विकास खण्ड सिद्धौर रामलीला मैदान में लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण विभाग, सेतु निगम विभाग सहित लगभग 34 करोड़ लागत की कुल 27 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री का स्वागत अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने विकासखंड सिद्धौर में सिद्धेश्वर मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त किया।

जनपद बाराबंकी में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास की सौगात देते हुए आईसीडीएस के तहत 05 शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया तथा ग्राम विकास के तहत 05 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी दी गयी। पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को सामुदायिक शौचालय संचालन हेतु धनराशि डेमो चेक और उद्योग विभाग के अन्तर्गत 03 लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत टूलकिट एव प्रमाणपत्र तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के तहत एक लाभार्थी को डेमो चेक प्रदान किया गया।

इसके साथ ही श्रम विभाग के अन्तर्गत 02 लाभार्थी श्रीमती प्रमिला व राजू को पुत्री विवाह अनुदान योजनान्तर्गत प्रमाण पत्र दिया गया। उपमुख्यमंत्री ने महिला कल्याण विभाग से 02 लाभार्थियों नेहा सिंह व शालू को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत स्वीकृति पत्र तथा अन्य दो लाभार्थी लक्ष्मी पाण्डेय व वैशाली मौर्या को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना प्रमाण पत्र प्रदान किया।

उन्होंने कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत फर्म मशीनरी, बैंक अनुदान के तहत सत्यनाम साहिब को टैªक्टर चाभी साथ ही मत्स्य विभाग के अन्तर्गत नीली क्रान्ति योजनान्तर्गत प्रीती वर्मा को डेमो चेक प्रदान किया। उद्यान विभाग से चेतराम को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत डेमो चेक तथा चिकित्सा विभाग की आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को डेमो गोल्डन कार्ड वितरित किया गया। डूडा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास शहरी के तहत दो लाभार्थियों चमेली देवी तथा जगरानी को चाभी वितरित की गयी।

उपमुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन लाभार्थियों को यहाॅ पर प्रमाण पत्र, डेमो चेक से लाभान्वित किया गया है, उनको मैं हदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हॅू। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित करते हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार की योजनओं से लाभान्वित किया जा रहा है। प्रत्येक स्तर पर सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। उन्होंने उपस्थित सांसद, विधायकगण, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत, विधायक रामनगर शरद अवस्थी, विधायक दरियाबाद सतीश चन्द्र शर्मा, विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा, जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0अनुराग वत्स, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ श्री मती शालिनी प्रभाकर, परियोजना निदेशक भोलानाथ कनौजिया, जिला विकास अधिकारी अजय पाण्डेय, उप कृषि निदेशक अनिल सागर, डी सी मनरेगा, पीओ डूडा, अपर जिला सूचनाधिकारी सुश्री आरती वर्मा सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

कहानी भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार की.

एक दिवसीय मातृ मृत्यु रिपोर्टिंग प्रशिक्षण सम्पन्न- सिविल सर्जन

मधेपुरा जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने पर जोर, सदर अस्पताल में एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन 

दिल्ली के लिए 4 दिसंबर को क्यों होता है काला दिन?

संक्रमण से सुरक्षा के लिए आगे बढ़कर टीका लगा रहे हैँ लोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!