अखंड अष्टयाम महायज्ञ को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गयी

अखंड अष्टयाम महायज्ञ को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गयी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ (बिहार)

सारण जिले के अमनौर बाजार  काॅलेज रोड  स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव पर अखंड अष्टयाम महायज्ञ को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गयी ।  शनिवार को हनुमंत मंदिर परिसर  में 48 घंटे का अखण्ड अष्टयाम महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा में  सैकड़ो महिलाएं व  कुआरी कन्याओं सहित दर्जनों पुरूष श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया ।इस दौरान लाल –  पीले व पूजा के परिधानों में सुसजिजत होकर माथे पर कलश लिए  बैंड- बाजा व डीजे के धार्मिक धुनों के साथ चल रहे श्रद्धालु भक्तों की टोली वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे ।

इस दौरान हांथी  व घोड़े के साथ डीजे से निकल रही धार्मिक धुनों से वातावरण गूंजायमान हो रहा था ।  वही बड़े-बड़े ध्वज – पत्ताखा लिए जय श्रीराम,जय हनुमान, धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो व विश्व का कल्याण हो आदि जयघोष श्रद्धालु भक्तों को भक्ति रस में डूबो रहे थे ।

कलश यात्रा  पूजा स्थल से चलकर अमनौर बाजार होते हुए अमनौर पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा पहुंची।जहां आचार्य दुर्गा तिवारी व आचार्य बीरेन्द्र तिवारी के वैदिक  मंत्रोचारण के साथ विधिवत जलभरी किया गया। जलभरी कर श्रद्धालु भक्त पूजा स्थल लौटे ।

इस  दौरान आयोजन समिति के संयोजक अशोक प्रसाद , कन्हैया कुशवाहा , प्रदीप कुशवाहा, अमनौर हरनारायण सरपंच प्रतिनिधि राहुल सिंह ,कुलदीप महासेठ, मिन्टू कुशवाहा , पूर्व मुखिया बिजय विधार्थी ,   रामप्रवेश प्रसाद कुशवाहा , रबीन्द्र प्रसाद व अखिलेश तिवारी आदि शामिल थे ।

यह भी पढ़े

 बेटी को चाकू मारने के मामले में मां के आवेदन पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी प्रोo रणजीत कुमार के उम्मीदवारी पर शिक्षकों मे हर्ष: सुजीत टीम

आठवीं बार प्रदेश उपाध्यक्ष बने राजू भैया

पिकअप और टेंपू की टक्कर में चार घायल,दो रेफर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!