पटना जंक्शन पर GRP और RPF की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल चोर गिरोह और शराब तस्करों समेत 10 गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
दशहरा और आगामी चुनावों को देखते हुए पटना जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के सदस्य ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन चुराने का काम करते थे,अभियान के दौरान पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया। कुल मिलाकर इस विशेष अभियान में 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। रेलवे पुलिस का कहना है कि त्योहारों के समय अपराधियों की सक्रियता बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और अपराध पर रोकथाम के लिए इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाते रहेंगे।
पटना में बदमाशों ने ASP से मोबाइल छिन रेलवे ट्रैक पर धकेला, ICU में चल रहा इलाज
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना में झपटमार बेखौफ हैं। वे झपटमारी के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामले में फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन पर झपटमारों ने मोबाइल झपटकर बीएमपी-16 के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रेम चंद्र सिंह को रेलवे ट्रैक पर धकेल दिया।संयोग था कि उस वक्त कोई ट्रेन नहीं आ रही थी। इससे उनकी जान बच गई। हालांकि रेलवे ट्रैक पर गिरने के कारण वे बुरी तरह जख्मी हो गए।बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया फिलहाल अस्पताल की आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
स्थिति में सुधार होने पर पीड़ित प्रेम चंद्र सिंह ने पटना जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई है। जीआरपी ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मूलरूप से कैमूर के रामगढ़ निवासी प्रेम चंद्र सिंह परिवार के साथ रूपसपुर स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं वह बीएमपी-16 के अपर पुलिस अघीक्षक (एएसपी) के पद पर तैनात हैं। प्रेम चंद्र सिंह रोजाना की तरह 20 सितंबर की रात फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर शाम की सैर कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 9:30 बजे पीछे से दो-तीन बदमाश आए। मोबाइल झपटकर उनको रेलवे लाइन पर धक्का दे दिया।
बाद में सभी बदमाश भाग गए। हत्या की नीयत से धक्का देने का आरोप ट्रैक पर गंभीर चोट लगने के कारण प्रेम चंद्र सिंह बेहोश हो गए। बाद में आसपास के लोगों ने पुलिस अधिकारी को राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया और घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। इस घटना में एएसपी का दाहिने बांह की हड्डी टूट गई है। शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। होश आने पर दो दिन बाद 22 सितंबर को उन्होंने जीआरपी में बयान दर्ज कराया। पीड़ित ने आशंका जाहिर की है कि उन्हें जान से मारने की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल रेल पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
पटना में हथियार के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार
बिहार में घूसखोर जिला नियोजन पदाधिकारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर, 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
बगौरा में हुआ कई सड़कों का शिलान्यास
गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है,कैसे?
वैश्विक मानव की संकल्पना के सबल संपोषक थे दीनदयाल उपाध्याय
क्या इसमे पर्दे के पीछे सीआईए या सोरोस के उतावले कठपुतले है?
प