गरीबी से मुक्ति की गारंटी: एकमा में जन सुराज का ‘परिवार लाभ कार्ड’ अभियान जोर पर
जन सुराज पार्टी का बड़ा वादा, हर परिवार को 20 हजार रु. मासिक लाभ- एकमा में 14 हजार से अधिक कार्ड बने
जन सुराज पार्टी ने शुरू किया “परिवार लाभ कार्ड” अभियान, एकमा में 14 हजार से अधिक परिवार जुड़े
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
जन सुराज पार्टी द्वारा पूरे बिहार में चलाए जा रहे “परिवार लाभ कार्ड” अभियान को लेकर सारण के एकमा विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी के एकमा के भावी विधानसभा प्रत्याशी विकास कुमार सिंह ने इसके लिए क्षेत्र में 22 केंद्र खोले हैं, जिन्हें लोग “बिहार बदलाव केंद्र” के नाम से जान रहे हैं।
श्री सिंह ने बताया कि एकमा में आज भी 1 लाख से अधिक परिवार गरीबी में जीवन बिता रहे हैं। यह महज एक कार्ड नहीं बल्कि गरीबी से निकलने की गारंटी है, जो जन सुराज पार्टी की ओर से दी जा रही है।
इस योजना के तहत पार्टी ने वादा किया है कि हर जरूरतमंद परिवार को न्यूनतम 20 हजार रुपये प्रति माह का लाभ मिलेगा। इसमें रोजगार गारंटी के तहत ₹12,000 मासिक, बुजुर्ग/विधवा/दिव्यांग पेंशन ₹2,000 मासिक, खेती-बाड़ी के लिए मजदूर सुविधा ₹2,500 मासिक, स्कूली शिक्षा लागत सहायता ₹1,000 मासिक और महिलाओं को सहायक ऋण ₹2,500 मासिक शामिल है।
ग्रामीणों में इस कार्ड को रजिस्टर कराने की होड़ लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक एकमा विधानसभा क्षेत्र में 14 हजार से अधिक “परिवार लाभ कार्ड” बनाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़े
अनुमंडल कार्यालय में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार
निगरानी के हत्थे चढ़ा शिक्षा विभाग का घूसखोर डाटा एंट्री ऑपरेटर, छापेमारी के दौरान BEO हुआ फरार
पंजाब से पटना तक हथियारों का खेल, पटना पुलिस ने जसकरण को दबोचा, 5 अपराधी गिरफ्तार
गौरा थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
मधुबनी में 121.68 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार:SSB और पुलिस का जॉइंट एक्शन
186.6 ली0 देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 05 मोटरसाइकिल जप्त
छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
बिहार के बेगूसराय-छपरा सहित 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल