गुजरात विधानसभा चुनाव : 182 सीटों पर होने है विस चुनाव

गुजरात विधानसभा चुनाव : 182 सीटों पर होने है विस चुनाव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

दो चरण में होंगे विधानसभा चुनाव, 1 और 5 दिसंबर को मतदान, 8 को नतीजे

पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात में पिछली बार की तरह दो चरणों में चुनाव होंगे। वोटिंग 1 और 5 दिसंबर को होगी। आयोग के अनुसार मतगणना हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तरह हीं 8 दिसंबर को होगी।

51,782 पोलिंग स्टेशन होंगे गुजरात में

बता दें कि गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इस बार इस चुनावी मैदान में आप (आम आदमी पार्टी) के आने से त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। बता दें कि पिछली बार भाजपा की 99 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। वहीं कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी।

18 फरवरी 2023 को खत्म होगा कार्यकाल

 

3.24 लाख लोग पहली बार करेंगे मतदान

 इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में 3.24 लाख लोग पहली बार मतदान करेंगे. साथ ही 4.9 करोड़ लोग इस बार मतदान कर सकेंगे.

गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है. इसको लेकर गुरुवार 3 नवंबर को चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. बात अगर गुजरात में सियासी माहौल की करें तो सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच इस बार त्रिकोणीय मुकाबले होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि पीएम मोदी के गृह राज्य में कांग्रेस को दुबारा खड़े होने में बहुत ही मशक्कत करनी पड़ सकती है. साथ ही आम आदमी पार्टी जो कि पहली बार इस राज्य में चुनावी मैदान में उतरी है उन्हें इस गढ़ में सेंध मारने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

त्रिकोणीय होगा इस बार का गुजरात विधानसभा चुनाव!

 

ऐसे में कांग्रेस को इस बार के चुनाव में कई तरह से समीकरण बनाने होंगे ताकि बीजेपी के गुजरात में बने किले को ध्वस्त किया जा सके. वहीं, आम आदमी पार्टी अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के भरोसे इस चुनाव में कितनी सफल होती है वो देखने वाली बात होगी. साथ ही मिली ताजा जानकारी के अनुसार अरविन्द केजरीवाल शुक्रवार को गुजरात में सीएम चेहरे का ऐलान भी करने वाले है. 182 सीटों के विधानसभा चुनाव में 142 सामान्य वर्ग के लिए वहीं एससी और एसटी के 13 और 27 सीटें क्रमशः आरक्षित है.

क्या कहता है 2017 का चुनावी समीकरण?

बात अगर 2017 के विधानसभा चुनाव की करें तो गुजरात में पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था. हालांकि, इस विस चुनाव में भी बीजेपी ने ही बहुमत हासिल किया था लेकिन वोट प्रतिशत काम हुआ था. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 77 जबकि भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी को 99 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि बाद के वर्षों में कांग्रेस के कई विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था.

Leave a Reply

error: Content is protected !!