गुलफाम असगर फातमी सूफिया यूनानी मेडिकल कॉलेज चकिया मुजफ्फरपुर से बी यू एम एस फाइनल में टॉपर मार्क्स लाकर सिवान  का नाम उजागर

गुलफाम असगर फातमी सूफिया यूनानी मेडिकल कॉलेज चकिया मुजफ्फरपुर से बी यू एम एस फाइनल में टॉपर मार्क्स लाकर सिवान  का नाम उजागर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

भारत के प्रधानमंत्री   नरेन्द्र भाई दामोदर दास मोदी ने कहा है कि” बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ” से प्रेरणा लेकर सीवान नगर  के शुक्ला टोली निवासी डॉक्टर अली असगर सिवानी अपने  तीनों बेटियों को तीन क्षेत्र में दक्ष कराया हैं । उनकी बेटी डॉक्टर गुलफाम असगर फातमी सूफिया यूनानी मेडिकल कॉलेज चकिया मुजफ्फरपुर से बी यू एम एस फाइनल में टॉपर मार्क्स लाकर सिवान जिले का नाम उजागर किया है।

उक्त अवसर पर आयोजित दीक्षांत समारोह में डॉक्टर गुलफाम असगर फातमी ने कहा कि मैं डॉक्टर के रूप में गरीब असहाय निर्धन की सेवा में ही स्वयं को तन मन धन से समर्पित करूं गी।  उसने कहा कि मेरे काम्याबी में मेरे माता पिता तथा शिक्षक के साथ साथ बिहार सरकार का भी बहुत बड़ा योगदान है ।


डॉक्टर अली असगर सिवानी ने कहा   नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार ने डी आर सीसी द्वारा एजुकेशन लोन को चला कर बेटियों के शिक्षा स्तर को ऊंचाई प्रदान किया है, मैं बिहार सरकार का धन्यवाद अर्पित करते हुए  मुख्यमंत्री नीतीश जी का आभारी हूं।
सूफिया यूनानी मेडिकल कॉलेज चकिया मुजफ्फरपुर के भव्य प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर कालेज चेयर मैन डॉक्टर एस एम अमजद अली एम एस ने सर्टिफिकेट संग मोमेंटो दे कर कॉलेज टॉपर छात्रा डॉक्टर गुलफाम असगर फातमी को सम्मानित किया, उक्त अवसर पर कालेज के सभी सदस्यों संग प्रोफेसर डॉक्टर छात्र छात्रा आदि उपस्थित थे ।

डॉक्टर अली असगर सिवानी छात्रा के पिता

डॉक्टर गुलफाम असगर फातमी सूफिया के पिता उर्दू के मशहूर शायर डॉक्टर अली असगर सिवानी ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज यूनिट सिवान के प्रवक्ता ने कहा,
,”बेटियां सबके मुकद्दर में कहां होती हैं
जो घर खुदा को पसन्द हो वहां होती है।
“मैं बेटियों को बेटा समान पालन पोषण कर उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु हमेशा प्रोशाहित करता रहा हूं मेरी छोटी बेटी तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद से बी ए एल एल बी कोर्स कर रही है और दो बेटियों ने डॉक्टर की उपाधि प्राप्त कर चुकीं हैं, यह बढ़ता बिहार पढ़ता बिहार की पहचान है।”
हमे बेटियों के प्रति जागरूक होना चाहिए, बेटियों से ही सृष्टि है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!