गुठनी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):/

सीवान जिला के गुठनी थानान्तर्गत आगामी विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत सरेया चेकिंग पॉइंट के पास सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था, वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस टीम को देखकर 01 स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास किया, जिसे उपलब्ध बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
जाँच एवं तलाशी के क्रम में उक्त स्कॉर्पियो से कुल 4.7 कि०ग्रा० मादक पदार्थ, 01 देशी पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस एवं 02 मोबाइल बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में गुठनी थाना कांड सं0-328/25, दिनांक-15.10.25 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट एवं 8 (सी)/21 (बी) (ii) (बी) एन.डी.पी.एस एक्ट दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पत्ता:-
मुमताज आलम उर्फ बड़कू मियां, पित्ता-स्व० मंसुर मियां, साकिन-दरवेशपुर, थाना-हुसैनगंज, जिला-सिवान।
> गिरफ्तार अभियुक्त का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. हुरौनगंज थाना कांड सं0-166/17, दिनांक-28.06.17, धारा-302/120 (बी)/34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
2. हुसैनगंज थाना कांड सं0-91/22. दिनांक-31.03.22. धारा-302/201/364/120 (बी) भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
3. हुसैनगंज थाना कांड सं0-88/22, दिनांक-28.03.22. धारा-147/341/342/323/307/504/506/120 (बी) भा.द.वि. ।
4. हुसैनगंज थाना कांड सं0-158/19, दिनांक-07.06.19. धारा-147/148/341/323/448/427/379/385/504/506 भा.द.वि।
5. हुसैनगंज थाना कांड सं0-171/25, दिनांक-15.05.25, धारा-191(2)/191(3)/190/126(2)/115(2)/109/3(2)/351 (2) बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
> जप्त / बरामद समानों की विवरणी
1. देशी पिस्टल-01, 2. जिंदा कारतूस-03, 3. स्कॉर्पियो-01, 4. मोबाइल-02, 5. मादक पदार्थ-4.7 कि०ग्रा०
यह भी पढ़े
सारण की खबरें : साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छपरा जंक्शन परिसर में जागरूकता अभियाानआयोजित
सारण की खबरें : साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छपरा जंक्शन परिसर में जागरूकता अभियाानआयोजित
धनतेरस 18 अक्टूबर शनिवार को मनाई जायेगी। इस दिन लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की करें पूजा।
बिहार चुनाव को लेकर NDA के सभी 243 उम्मीदवारों की सूची
धनतेरस 18 अक्टूबर शनिवार को मनाई जायेगी। इस दिन लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की पूजा करें।


