देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कार्यभार संभाला
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
ज्ञानेश कुमार ने 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। वह मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह लेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के बाद ज्ञानेश कुमार ने मतदाताओं को अब एक संदेश दिया।ज्ञानेश कुमार ने कहा राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है और भारत का हर नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उसे मतदाता बनना चाहिए और हमेशा मतदान करना चाहिए।
‘चुनाव आयोग मतदाताओं के साथ है’
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि भारत के संविधान, चुनावी कानूनों, नियमों और उसमें जारी निर्देशों के अनुसार, चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा।नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद कहा, “राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है। इसलिए भारत का हर नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उन्हें मतदाता जरूर बनना चाहिए और मतदान जरूर करना चाहिए। भारत के संविधान, चुनावी में अगले 4 साल तक इस पद पर रहेंगे। इसके साथ ही उनके सामने कई तरह की चुनौतियां भी हैं, जिसमें विपक्ष का विश्वास हासिल करना प्रमुख है। वहीं, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने भी अपना पद संभाल लिया है।
कौन हैं ज्ञानेश कुमार?
- ज्ञानेश कुमार 1988 के केरल कैडर के अफसर रह चुके हैं।
- चुनाव आयोग में नियुक्ति से पहले केंद्र में रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, संसदीय कार्यमंत्रालय और कॉपरेशन मंत्रालय में संयुक्त सचिव से लेकर सचिव के बाद तक काम कर चुके हैं।
- केरल सरकार के भी इन्होंने असिस्टेंट कलेक्टर से लेकर सचिव के पद तक अलग अलग विभागों के काम किया।
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने लिया फैसला
कौन हैं ज्ञानेश कुमार
- केरल कैडर के 1988 बैच के IAS अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय का हिस्सा थे। उन्होंने 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने वाले विधेयक का मसौदा तैयार करने में मदद की थी।
- वह मई 2022 से अमित शाह के नेतृत्व वाले मंत्रालय में सचिव थे।
- उनके पास गृह मंत्रालय में काम करने का पांच सालों का तजुर्बा है। पहले मई 2016 से सितंबर 2018 तक संयुक्त सचिव के रूप में और फिर सितंबर 2018 से अप्रैल 2021 तक अतिरिक्त सचिव के रूप में उन्होंने काम किया था।
- उन्होंने कानपुर में भारतीय इंजीनियरिंग संस्थान (IIT Kanpur) से सिविल इंजीनियरिंग में बी-टेक की डिग्री प्राप्त की है। कुमार ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया से बिजनेस फाइनेंस की भी पढ़ाई की है।
- उन्होंने तीन तलाक को खत्म करने से जुड़ी मसौदा समिति में भी अहम भूमिका निभाई है।
- यह भी पढ़े…………..
- नामांकन की प्रक्रिया पूरी, जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 28 फरवरी को
- 100 या 200 नहीं… अब 14 लाख पंजाबियों को अमेरिका से निकालने की तैयारी; क्या चाहती है ट्रंप सरकार?