आधी आबादी समाज की रीढ़, कन्या पूजन से नारी शक्ति को मिला सम्मान
रविदास बस्ती में इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल ने किया कन्या पूजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई विधानसभा अंतर्गत मैरबा प्रखंड के मुरियारी पंचायत स्थित फरछुआ गांव के रविदास बस्ती में आज इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल ने कन्या पूजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य नारी शक्ति के महत्व, सम्मान और समाज में उनके अनुपम योगदान को नमन करना रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा
“नारी ही जीवन का आधार हैं। आधी आबादी के बिना समाज और मानवता का अस्तित्व अधूरा है। कन्या पूजन मात्र एक परंपरा नहीं, बल्कि नारी शक्ति को आदर देने का प्रतीक है। समाज में महिलाओं का योगदान अद्वितीय और अनुपम है। उन्हें सम्मान देना हम सबका कर्तव्य ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा भी है।
कन्या पूजन के दौरान प्रमोद कुमार मल्ल ने कन्याओं के चरण धोकर उनका वंदन किया, आरती उतारी और प्रसाद वितरित किया। इसके उपरांत प्रमोद कुमार मल्ल ने कन्याओं के बीच पाठ्य सामग्री भी वितरित की और उनके शिक्षित होने तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मातारानी से प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुरियारी पंचायत के पूर्व मुखिया स्वामीनाथ, स्थानीय कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कन्या पूजन के इस आयोजन ने गांव की सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक परंपरा को और अधिक मजबूत किया। महिलाओं और बच्चियों ने इसे नारी सम्मान की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।
ग्राम की महिलाओं, बेटियों और उपस्थित जनसमूह ने प्रमोद कुमार मल्ल के इस कदम की सराहना की और उनके प्रयासों को सामाजिक परिवर्तन एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायी बताया।
इस आयोजन में जितनराम (वार्ड सदस्य), जितेंद्र, लालू मांझी, अभिषेक कुमार, शंकर कुमार, अमिताभ कुमार, रहसुल कुमार, करण कुमार, विश्वनाथ राम, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, आदित्य कुमार, परमानंद राम सहित अन्य सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
बगौरा के पूजा पंडालों में माता रानी के पूजन व दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़।
बगौरा के पूजा पंडालों में माता रानी के पूजन व दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़।
सिधवलिया की खबरें : कृषक सुनील कुमार के खेत का शुगर मिल के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण