2026 में धरती से मिट जाएगी आधी आबादी!-बाबा वेंगा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
साल 2026 की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर में एक अजीब सा डर का माहौल है. एक तरफ जहां रूस-यूक्रेन और मिडिल ईस्ट का तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, वहीं दूसरी तरफ ‘बालकन के नास्त्रेदमस’ कही जाने वाली बाबा वेंगा (Baba Vanga) की एक पुरानी भविष्यवाणी ने लोगों की नींद उड़ा दी है.
सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कुछ हालिया कड़े फैसले और बाबा वेंगा की भविष्यवाणी एक ही दिशा में इशारा कर रही है कि तीसरा विश्व युद्ध (World War 3) नजदीक है.
क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?
बाबा वेंगा, जिन्होंने 9/11 हमले और ब्रेक्जिट जैसी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी, उनके समर्थकों का दावा है कि उन्होंने 2025-26 के दौर को मानवता के लिए बेहद खतरनाक बताया था. दावों के अनुसार, बाबा वेंगा ने कहा था कि यूरोप में एक बड़ा संघर्ष होगा जिससे वहां की आबादी को भारी नुकसान होगा. भविष्यवाणी में यह भी जिक्र है कि कोई ‘बड़ा देश’ जैविक हथियारों (Biological Weapons) का इस्तेमाल कर सकता है.
ट्रंप के फैसलों से क्यों बढ़ा डर?
2026 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति ने वैश्विक हालात को हिलाकर रख दिया है. आलोचकों और रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि दुनिया एक बार फिर बारूद के ढेर पर बैठी नजर आ रही है. फंडिंग और सुरक्षा को लेकर NATO देशों को दी गई ट्रंप की चेतावनियों से पश्चिमी देशों में उथल-पुथल मच गई है. चीन और अन्य देशों के साथ व्यापार प्रतिबंध सख्त होने से महाशक्तियों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. वहीं, मिडिल ईस्ट में ट्रंप प्रशासन के आक्रामक फैसलों ने अरब देशों और ईरान के साथ पहले से नाज़ुक हालात को और बिगाड़ दिया है.
सोशल मीडिया पर ‘WW3’ ट्रेंड
ट्विटर (X) और गूगल ट्रेंड्स पर #WorldWar3 और #BabaVanga टॉप ट्रेंड में हैं. लोग नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों को भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें ‘महान युद्ध’ के 7 महीने तक चलने और भारी तबाही की बात कही गई थी.
क्या वाकई दुनिया खतरे में है?
हालांकि, रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है.युद्ध किसी भी देश के हित में नहीं है. ट्रंप की नीति को ‘प्रेशर टैक्टिक्स’ (दबाव की राजनीति) माना जा रहा है, न कि युद्ध का ऐलान. बाबा वेंगा की पहले भी कई भविष्यवाणियां गलत भी साबित हुई हैं.
बाबा वेंगा की मौत 1996 में 85 साल की उम्र में हो गई थी, लेकिन उनकी भविष्यवाणियां आज भी लोगों के लिए रहस्य बनी हुई हैं। अब न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वेंगा ने 2026 में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत और इंसानियत की एलियंस के साथ पहली मुलाकात की भविष्यवाणी की थी।
प्रलय आने का खतरा’
उन्होंने चेतावनी दी, “इंसानियत एलियन जीवन से संपर्क करेगी, जिससे शायद ग्लोबल संकट या प्रलय आ सकता है।” कुछ साजिश के सिद्धांतकारों ने इसे एक रहस्यमयी चीज, 3I/ATLAS की खोज से जोड़ा है, जो पिछले महीने पृथ्वी के सबसे करीब आई थी।
तीसरे विश्व युद्ध का खतरा
इसी तरह लगातार चल रहे जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच, तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो सकती है। चीन का ताइवान पर लगातार मिलिट्री दबाव और रूस और अमेरिका के बीच खराब रिश्ते को देखते हुए कुछ लोगों ने दावा किया है कि बाबा वेंगा की तीसरे विश्व युद्ध के बारे में भविष्यवाणी सच हो सकती है।
हालांकि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार तीसरा विश्व युद्ध इसी साल शुरू होगा, लेकिन इससे इंसानियत खत्म होने की संभावना नहीं है। उनकी पिछली भविष्यवाणियों में कहा गया था कि इंसानियत का पतन पिछले साल शुरू हुआ था और दुनिया आधिकारिक तौर पर 5079 में खत्म हो जाएगी।
2025 के लिए की थीं ये भविष्यवाणियां
2025 में बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में विनाशकारी भूकंप, यूरोप में युद्ध और वैश्विक आर्थिक आपदा के साथ-साथ इंसानियत के पतन की शुरुआत भी शामिल थी।
नोस्ट्राडेमस की भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के अलावा सोशल मीडिया पर नोस्ट्राडेमस की भविष्यवाणियों की भी खूब चर्चा हो रही है। नोस्ट्राडेमस एक फ्रांसीसी ज्योतिषी और डॉक्टर थे जो 1500 के दशक में रहते थे और उन्होंने आज के कुछ बड़े ऐतिहासिक पलों की भविष्यवाणी की थी, जैसे एडॉल्फ हिटलर का सत्ता में आना, 11 सितंबर के हमले और COVID-19 महामारी।
नोस्ट्राडेमस की भविष्यवाणियों के अनुसार, इस साल किसी जाने-माने पुरुष हस्ती की हत्या हो सकती है या शायद कोई राजनीतिक तख्तापलट हो सकता है जो किसी राजनीतिक व्यवस्था को हिला सकता है। उनकी भविष्यवाणियों में चेतावनी दी गई थी कि इस साल सात महीने का एक बड़ा युद्ध होने वाला है।

