पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, बिहार।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगौरा संस्कृत में वर्ग 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के बीच नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में बड़े उत्साह और सुव्यवस्थित ढंग से किया गया, जिसमें शिक्षक, विद्यार्थी तथा अभिभावक उपस्थित रहे।
पुस्तक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री विजय साह जी के द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय पर पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराना बच्चों की शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित अध्ययन करने की बात कही।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया और पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डाला। अभिभावकों ने सरकार और विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर हो रही है।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को उनके वर्गानुसार पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। नई किताबें पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।