देश के अन्नदाता किसानों के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: धर्मेंद्र सिंह
रामनगर स्थित घाघरा घाट के पास हुए बस हादसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गहरा दुख व्यक्त किया है
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी):
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने उपस्थित पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा हम सदैव किसानों के साथ उनकी हक की लड़ाई के लिए हमेशा साथ हैं।
उन्होंने आगे कहा कि किसानों के साथ कोई भी अत्याचार व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने किसानों की खाद बीज जैसी तमाम समस्याओं पर भी परिचर्चा की उसी समय सूचना मिली की रामनगर बहराइच रोड स्थित घाघरा घाट पर दो परिवहन निगम की बसों की भिड़ंत में बस घाघरा के समीप खाई में जा गिरी करीब 2 दर्जन लोग घायल भी हो गए दो की मौके पर मौत भी हो गई इस सूचना पर उन्होंने गहरा दुख प्रकट किया, और ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना भी की,
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा,अधिवक्ता आनंद तिवारी,ऋषभ सैनी,राजू रविंद्र कुमार एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारी बनाये गये
चेक बाउंस के मामले में क्या करें और क्या न करें.
डॉ होमी जहांगीर भाभा ने परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की कल्पना की थी.