कैमूर में सड़क पर लहरा रहे थे पिस्टल, पुलिस ने वहीं पर दबोच लिया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कैमूर जिले के कुदरा में पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए भभुआ मोड़ के पास से दो लोगों को अवैध हथियार और आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कुदरा थाना को सूचना मिली थी की दो लोग हथियार लहराते हुए रील बना रहे हैं। तभी पुलिस ने फौरन कार्रवाई की।
शाम की गश्त कर रही पेट्रोलिंग गाड़ी को मौके पर भेजा गया। इसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जब उन दोनों को पकड़ा गया तो उनके पास से एक अवैध हथियार और आठ जिंदा कारतूस मिले।
आरोपी सोनहन थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी रितेश कुमार और अशफाक अंसारी हैं। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ये पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि दोनों ये हथियार कहां से लाए थे।
यह भी पढ़े
सीवान भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया
फाइनेंस के नाम पर झांसा देकर ठगने वाले दो गिरफ्तार
वैशाली:सरकारी योजना के नाम पर 21 लाख की ठगी, मास्टरमाइंड विक्की कुमार गिरफ्तार
टॉप-10 बदमाशों की सूची में शामिल सुभाष गिरफ्तार
बिहार में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, थानेदार से शो-कॉज