पीएसी में तैनात मुख्य आरक्षी ने आम के पेड़ पर लगाई फांसी, कारण अज्ञात
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव में शनिवार को पीएसी में तैनात एक मुख्य आरक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुरेश यादव (53 वर्ष) पुत्र स्व. देवनाथ यादव निवासी कैथी बारी, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है।
सुरेश यादव आज़मगढ़ स्थित 20वीं बटालियन पीएसी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे और कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने गांव के ही एक आम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फील्ड यूनिट को भी सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर भेजा गया है।
फिलहाल आत्महत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।