हेल्थ इंश्योरेंस अदृश्य सुरक्षा कवच : कपिल कौशिक
स्वास्थ्य बीमा से रहता पूरा परिवार तनावमुक्त : कपिल कौशिक
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है, और इस धन की रक्षा करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इस विचार को साकार करते हुए, आज एक निजी होटल में आयोजित विशेष जागरूकता गोष्ठी ने स्वास्थ्य बीमा के महत्व को रेखांकित किया। इस गोष्ठी का मुख्य विषय था “स्वास्थ्य, आपकी सुरक्षा बीमा से बने मजबूत”। इस कार्यक्रम में इंश्योरेंस सेक्टर के प्रख्यात विशेषज्ञ कपिल कौशिक और प्रसिद्ध स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. संजय शर्मा ने अपने विचार साझा किए।
दोनों वक्ताओं ने अपनी जीवन यात्रा और अनुभवों से यह समझाया कि कैसे हेल्थ इंश्योरेंस किसी भी कठिन परिस्थिति में हमें सुरक्षा और सहारा देता है। कपिल कौशिक ने सरल और प्रभावशाली तरीके से कहा कि आज के समय में बीमा सिर्फ एक कागजी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह एक अदृश्य सुरक्षा कवच है जो हमें अनिश्चित भविष्य से बचाता है और हमारे परिवार को भी संकट से बचाता है।
डॉ. संजय शर्मा ने बहुत ही दिल छूने वाले शब्दों में कहा स्वास्थ्य एक ऐसा अमूल्य रत्न है, जिसे हम तब तक महत्व नहीं देते, जब तक वह हमसे दूर नहीं हो जाता। अस्पतालों के गलियारों में इलाज की प्रतीक्षा करते हुए न सिर्फ शरीर टूटता है, बल्कि हमारे सपने भी चूर हो जाते हैं। परंतु, एक सही समय पर लिया गया बीमा किसी परिवार के आंसुओं को मुस्कान में बदल सकता है।
हेल्थ इंश्योरेंस केवल इलाज का साधन नहीं है, यह हमारे अपनों की खुशी और सुरक्षा का सबसे बड़ा प्रहरी है।गोष्ठी के दौरान कई श्रोताओं ने अपनी व्यक्तिगत कठिनाइयों और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को साझा किया। विशेषज्ञों ने उनके सवालों का समाधान किया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि सही निर्णय लेने से उनका भविष्य सुरक्षित हो सकता है।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी से एक महत्वपूर्ण अपील की: “बीमा केवल एक वित्तीय उत्पाद नहीं है, यह आपके अपनों के भविष्य का एक वचन है। इसे अपनाकर आप न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि समाज की भी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। जागरूक बनें, सुरक्षित बनें।”
यह गोष्ठी न केवल जानकारी का स्रोत बनी, बल्कि यह एक स्थायी संदेश छोड़ गई कि “स्वास्थ्य और सुरक्षा के बीच एक सेतु है और वह सेतु है बीमा।” इस अवसर पर वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, ,स्टार हेल्थ एरिया मैनेजर , दीवाकर सूद, दीपक गुप्ता, जगदीश चौहान, देवेंद्र लालर, बलबीर सिंह, रमन हांडा, दिवाकर गोयल,पार्थ कौशिक,सचिन सिन्हा, हुकम सिंह, पंकज, विकास, रजनीश, सुरेश शर्मा, मुकेश शर्मा, कपिल मित्तल, जिम्मी , सुरेश पाल, गुरमीत सिंह , वीरेन्द्र कुमार जीरबड़ी , राजेश सैनी इत्यादि मौजूद रहे।
- यह भी पढ़े…………….
- महावीरी विजयहाता में स्नेह-मिलन कार्यक्रम आयोजित
- डायट सोनपुर में शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण समपन्न
- विश्वभर में मनाया जाने वाला महामहोत्सव है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस : डॉ. इन्दु बंसल
- राष्ट्रपति भवन में ‘एजिंग विद डिग्निटी’ पहल का हिस्सा बने विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर