स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कार्यकर्ता आभार एवं संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडे ने सिवान विधानसभा के भरतुई मठिया, बदली मोड़, पकड़ी मकरियार, मकरियार बाजार,मठीया मकरियार, निहाल टोला, वृंदावन मांझी टोला,रामपली मे भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता आभार एवं संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में मंगल पांडे ने कहा कि बिहार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया और बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल किया है ।बिहार के मुजफ्फरपुर के होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मे (एच बी सी एच आर सी ) ने लिवर कैंसर के जटिल सर्जरी कर नया कृतिमान रचा है।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मिशन और आधुनिक सुविधाओ के विस्तार का परिणाम है कि मुजफ्फरपुर में अब कैंसर जैसे गंभीर बीमारी का ऑपरेशन संभव हो रहा है और इससे बिहार की जनता स्वास्थ्य लाभ ले रही है।
मुजफ्फरपुर के कैंसर हॉस्पिटल अस्पताल में मेजर हेपेटेकटॉमी सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। अत्याधुनिक इंट्रा -अपरेटिव अल्ट्रासाउंड तकनीक का उपयोग किया गया है जिससे ट्यूमर को सटीकता से हटाया गया है और लीवर को आसानी से प्रशिक्षित डॉक्टर के द्वारा बचाया गया हैँ है राज्य में बेहतर होते चिकित्सा सुविधाओं के कारण अब गंभीर कैंसर मरीजों को दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ रहा है बिहार अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्नति कर चुका है और बिहार अब उन्नत गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी का प्रमुख केंद्र बन रहा है।
सरकार के स्वास्थ्य मिशन के बदौलत स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार तेजी के साथ विकास कर रहा है अब बिहार के लोगों को कैंसर जैसे गंभीर बीमारी का इलाज अपने घर में अपने बिहार में संभव हो रहा है यह एनडीए सरकार के काम और सेवा भावना के चलते हो रहा है !
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिवान भाजपा के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, मुकेश सिंह कुशवाहा, महादेव पासवान, रामाधार तिवारी, चंद्रकेतु सिंह पटेल, रितेश गुप्ता,शिवचंद सिंह,बसंत भगत,शिव माया भगत,राम इकबाल भगत,अवध किशोर भगत,रामदयालु सिंह,हरेंद्र शाह, रामविचार चौहान, रामप्रवेश चौहान,त्रिलोकी पांडे, राधा कृष्ण जी,व्यास बाबा,विजय पांडे,टिंकू पाठक, प्रभुनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, मोनू सिंह, लव गुप्ता, रमेश शर्मा,मुन्ना गुप्ता मौजूद रहे।

